चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में ग्रामीण विकास, पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब तक हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) नहीं होते, तब तक विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए हरियाणा में ग्राम स्तरीय कमेटियां (Village Level Committees in Haryana) गठित की जाएंगी.
इन कमेटियों के परामर्श से ही गांव में काम करवाए जाएंगे. इससे गांव में विकास कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे और जन प्रतिनिधियों की मांगों की सुनवाई हो सकेगी. इसके साथ ग्राम सभा की बैठकें भी नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए अधिकारी व जन प्रतिनिधि मिलकर काम करें ताकि इसके बेहतर परिणाम आएं.
उन्होंने कहा कि एक-एक पैसा जनता के काम आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए ही ग्राम दर्शन पोर्टल, हर गांव का विकास निधि पोर्टल बनाया है. ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण अपने गांव से जुड़ी समस्या को सरकार तक पहुंचा सकता है. इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने की ओर भी सोचने की आवश्यकता है. बहुत से विषयों के माध्यम से आय में बढ़ोतरी भी की जा सकती है.
सीएम ने कहा कि आज ग्राम पंचायतें अलग-अलग फीस जैसे पेट्रोल पंप, मोबाइल टावर और पंचायती जमीन का किराया वसूल कर आमदनी बढ़ा सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण के तहत गांवों का विकास करने के लिए रिहायशी क्षेत्र विकसित करें. इनमें बिजली, पानी, सीवरेज, सड़कें आदि सुविधाएं उपलब्ध हों. इससे लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और गांवों में आमदनी के साधन भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने हर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला परिषद का भवन बनाने पर भी बल दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP