ETV Bharat / state

विधायक रामकुमार गौतम का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर 11 विभाग डकारने का आरोप

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:24 PM IST

गुस्सा भी ऐसा फूटा कि इसी गैलरी में मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर एकदम से वायरल हो गया. इस वीडियो में हालांकि रामकुमार गौतम के आरोप पुराने ही हैं.

Video of JJP MLA Ramkumar Gautam
Video of JJP MLA Ramkumar Gautam

चंडीगढ़: हरियाणा की नारनौंद सीट से पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराने वाले जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच रार बढ़ती जा रही है. हालात ये है कि रामकुमार गौतम का गुस्सा बुधवार को विधानसभा की विधायक गैलरी में भी फूट पड़ा.

रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम में कुछ ठीक नहीं

गुस्सा भी ऐसा फूटा कि इसी गैलरी में मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर एकदम से वायरल हो गया. इस वीडियो में हालांकि रामकुमार गौतम के आरोप पुराने ही हैं.

विधायक रामकुमार गौतम का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रामकुमार गौतम का वीडियो

जिस अंदाज में उन्होंने अपना गुस्सा डिप्टी सीएम के प्रति जाहिर किया है. उससे ये बात साबित हो गई है कि रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम के बीच रही नाराजगी जल्द खत्म होने वाली नहीं है.

वीडियो में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं रामकुमार गौतम

दरअसल, बुधवार को विधानसभा में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होना था. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पहुंचना था. मगर उनके आने में देरी की वजह से विधायक भी विधानसभा में ही स्थिति अपनी गैलरी में बैठे उनका इंतजार कर रहे थे.

रामकुमार गौतम ने डिप्टी सीएम को खरी-खोटी सुनाई

वहीं विधायक रामकुमार गौतम को भी अन्य विधायकों ने घेर लिया और गपशप शुरू कर दी. बात चलते-चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत और दादा गौतम के बीच रही नाराजगी पर पहुंच गई. इस पर दादा गौतम ने भी कन्नी काटने की बजाए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. तभी शुरू हो गई दादा गौतम की वीडियो रिकार्डिंग.

विधानसभा की गैलरी का है वायरल वीडियो

रामकुमार गौतम ने कहा कि कोई माने या न माने अपनी सीट के साथ-साथ आसपास की सीटें जितवाने में भी मेरा पूरा सहयोग है. वीडियो में ही इस पर एक विधायक उनकी बात को समर्थन देते हुए कहता है हां, ये बात आपने बिल्कुल सही और साइंसटिफिक कही.

दुष्यंत चौटाला पर 11 महकमे डकारने का आरोप

वीडियो में रामकुमार गौतम ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत ने खुद 11 महकमों पर कब्जा कर लिया है. एक जेजेपी विधायक जो कि बड़े धानक समाज से आते हैं, उसे भी इतका कमजोर मंत्रालय देकर मंत्री बनाया है. बताओ, इसमें अनुप धानक को क्या मिला. सारी उम्र अनुप ने इनके साथ गुजार दी लेकिन फिर भी उसे कोई खास इनाम नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- शाम को मिली ब्रीफिंग और आधी रात वापस लिया CID विभाग, अब कौन-सा बड़ा फैसला लेंगे विज?

'इनके साथ रहकर इंसान को इज्जत नहीं मिल सकती'

रामकुमार गौतम ने कहा कि मेरी तो यही समझ में आ गया है कि इनके साथ रहकर इंसान की इज्जत नहीं हो सकती. रामकुमार गौतम के अनुसार दुष्यंत ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला को कैसे अलग कर दिया, उनके हाथ कुछ नहीं आया. मैंने भी चुनाव लड़ने से बहुत इंकार किया, मगर इन्होंने मेरा पीछा नहीं छोड़ा, ये जानते थे कि गौतम ही कैप्टन अभिमन्यु को हराएगा और फिर आगे का काम ये कर लेंगे. उनके अनुसार हम तो भोले से लोग थे, तभी हमें मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया.

चंडीगढ़: हरियाणा की नारनौंद सीट से पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराने वाले जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच रार बढ़ती जा रही है. हालात ये है कि रामकुमार गौतम का गुस्सा बुधवार को विधानसभा की विधायक गैलरी में भी फूट पड़ा.

रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम में कुछ ठीक नहीं

गुस्सा भी ऐसा फूटा कि इसी गैलरी में मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर एकदम से वायरल हो गया. इस वीडियो में हालांकि रामकुमार गौतम के आरोप पुराने ही हैं.

विधायक रामकुमार गौतम का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रामकुमार गौतम का वीडियो

जिस अंदाज में उन्होंने अपना गुस्सा डिप्टी सीएम के प्रति जाहिर किया है. उससे ये बात साबित हो गई है कि रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम के बीच रही नाराजगी जल्द खत्म होने वाली नहीं है.

वीडियो में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं रामकुमार गौतम

दरअसल, बुधवार को विधानसभा में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होना था. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पहुंचना था. मगर उनके आने में देरी की वजह से विधायक भी विधानसभा में ही स्थिति अपनी गैलरी में बैठे उनका इंतजार कर रहे थे.

रामकुमार गौतम ने डिप्टी सीएम को खरी-खोटी सुनाई

वहीं विधायक रामकुमार गौतम को भी अन्य विधायकों ने घेर लिया और गपशप शुरू कर दी. बात चलते-चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत और दादा गौतम के बीच रही नाराजगी पर पहुंच गई. इस पर दादा गौतम ने भी कन्नी काटने की बजाए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. तभी शुरू हो गई दादा गौतम की वीडियो रिकार्डिंग.

विधानसभा की गैलरी का है वायरल वीडियो

रामकुमार गौतम ने कहा कि कोई माने या न माने अपनी सीट के साथ-साथ आसपास की सीटें जितवाने में भी मेरा पूरा सहयोग है. वीडियो में ही इस पर एक विधायक उनकी बात को समर्थन देते हुए कहता है हां, ये बात आपने बिल्कुल सही और साइंसटिफिक कही.

दुष्यंत चौटाला पर 11 महकमे डकारने का आरोप

वीडियो में रामकुमार गौतम ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत ने खुद 11 महकमों पर कब्जा कर लिया है. एक जेजेपी विधायक जो कि बड़े धानक समाज से आते हैं, उसे भी इतका कमजोर मंत्रालय देकर मंत्री बनाया है. बताओ, इसमें अनुप धानक को क्या मिला. सारी उम्र अनुप ने इनके साथ गुजार दी लेकिन फिर भी उसे कोई खास इनाम नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- शाम को मिली ब्रीफिंग और आधी रात वापस लिया CID विभाग, अब कौन-सा बड़ा फैसला लेंगे विज?

'इनके साथ रहकर इंसान को इज्जत नहीं मिल सकती'

रामकुमार गौतम ने कहा कि मेरी तो यही समझ में आ गया है कि इनके साथ रहकर इंसान की इज्जत नहीं हो सकती. रामकुमार गौतम के अनुसार दुष्यंत ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला को कैसे अलग कर दिया, उनके हाथ कुछ नहीं आया. मैंने भी चुनाव लड़ने से बहुत इंकार किया, मगर इन्होंने मेरा पीछा नहीं छोड़ा, ये जानते थे कि गौतम ही कैप्टन अभिमन्यु को हराएगा और फिर आगे का काम ये कर लेंगे. उनके अनुसार हम तो भोले से लोग थे, तभी हमें मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया.

Intro:कृपया ध्यान दें - दुष्यंत पर 11 नाहकमे डकारने की बात कहते हुए गौतम गाली दे भी दे रहे है जिसको बीप कर लें ।

एंकर -
भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता में भागीदारी कर रहे हैं जननायक जनता पार्टी के लिए उनके अपने ही विधायक मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं । कुछ समय तक खामोश रहने के बाद विधायक राम कुमार गौतम फिर मुखर हुए हैं इस बार विधायकों के सामने उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला को जमकर कोसते नजर आ रहे हैं । दरअसल राम कुमार गौतम ने इससे पहले भी जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई आरोप लगाए थे जिसके बाद राम कुमार गौतम ने चुप्पी साध ली थी । लेकिन इस बार उनका जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी पुराने अंदाज में राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला पर 11 मिनट में रखने पर निशाना साधते नजर आ रहे है । दरअसल यह वीडियो हरियाणा विधानसभा की है जिसमें कई विधायक और हरियाणा सरकार के एक मंत्री भी नजर आ रहे है । इस बीच रामकुमार गौतम जो आरोप लगा रहे हैं उन पर जमकर ठहाके भी लग रही है ।
Body:वीओ -
भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर सरकार में से हिस्से दारी कर रही जननायक जनता पार्टी के लिए पहले चुनाव के बाद ही सरकार में हिस्सेदारी करना बड़ी उपलब्धि है मगर इस बीच पार्टी के अपने विधायक राम कुमार गौतम भी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं । पहले भी मंत्रिमंडल को लेकर सवाल उठाने वाले हैं राम कुमार गौतम अभी भी खफा नजर आ रही है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोसते भी नजर आ रहे है । राम कुमार गौतम का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें रामकुमार गौतम दुष्यंत चौटाला पर 11 महकमें डकारने का आरोप लगा रहे हैं । इतना ही नहीं राम कुमार गौतम अनूप धानक को मिले महकमों पर फिर एतराज जताते हुए अनूप धानक को लेकर बड़े बयान देते भी नजर आ रहे हैं । रामकुमार गौतम यह कहते नजर आ रहे हैं कि आसपास की जिन सीटों पर जीत मिली है उनमें उनका भी योगदान रहा है जिसे वह पूरी तरह से मानते हैं । इस दौरान राम कुमार गौतम के कुछ बयानों पर जमकर ठहाके लगते नजर आ रहे हैं । रामकुमार गौतम को मिले महकमों पर फिर नाराजगी जाहिर करते हुए कहते नजर आ रहे है । इसके बाद वह हिंदी गीत के बोल दोहराते है जिसके गौतम बने हालतों पर कहते है ' गौरी का यार बलम तरसे ' इस बार राम कुमार गौतम की बातों पर विधायक खूब हंसते नजर आ रहे है । इस वीडियो में फिर कैप्टेन अभिमन्यु से मुलाकात का जिक्र करते हुए नाराजगी जाहिर करते है । वो कहते है अभिमन्यु से मुलाकात के बारे में उन्हें एक व्यक्ति से जानकरी मिली है । गौरलतब है कि रामकुमार गौतम नारनोद से वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को हराकर विधानसभा पहुँचें है ।Conclusion:गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे राम कुमार गौतम ने फिर नाराजगी जाहिर कर पार्टी की मुश्किले बढ़ा दी है क्योंकि उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर विपक्षी पार्टियां जन नायक पार्टी समेत दुष्यंत चौटाला को घेरती नजर आ सकती है ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.