चंडीगढ़: 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरु हो चुका है. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन को केंद्र सरकार की तरफ से 33,000 डोज भेजी गई है. चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए 7 सेंटर बनाए गए हैं जहां पर सिर्फ 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक
वहीं इस बारे में हमने चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को समझ आ गया है कि अगर कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगवानी होगी, इसलिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईटीवी की पड़ताल: रंग लाई सरकार की डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सप्लाई की योजना, जानें मरीज कैसे ले सकते हैं लाभ
प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है. लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास दो ही हथियार हैं, एक तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना और दूसरी वैक्सीन जो इस महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है.
आने वाले दिनों में कम होगी कोरोना की रफ्तार: पीजीआई निदेशक
प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अपनी पीक पर आ चुकी है और अब इसकी रफ्तार कम होना शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी और अगले कुछ महीनों में नए केस काफी कम रह जाएंगे. इसके अलावा नई वैक्सीन भी आ रही है जिससे वैक्सीनेशन में और ज्यादा तेजी आएगी. प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि जल्द ही एक नेजल स्प्रे भी बाजार में आ जाएगा जिससे कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और ज्यादा आसान हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी और मेडिकल कर्मचारियों को मिलेगा मुआवजा
साथ ही उन्होंने कहा कि लोग इस भ्रम में ना रहें कि कोई एक वैक्सीन इन दूसरी वैक्सीन से ज्यादा बेहतर है. सभी वैक्सीन बेहतर हैं और हमें कोरोना से बचाने में सक्षम है. इसलिए उन्हें जो भी वैक्सीन मिलती है उसे जल्द से जल्द लगवाएं. इसके अलावा आईसीएमआर की भी नई दवा आने वाली है जिसे लेकर उन्हें उम्मीद है कि ये दवा भी कोरोना के खिलाफ कारगर साबित होगी.