चंडीगढ़ः केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद सभी राज्यों की तरफ से दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रवासी लोगों को वापस बुलाने का सिलसिला शुरू हो गया है. विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की तरफ से जहां पहल की गई, वहीं अब उत्तराखंड की तरफ से भी चंडीगढ़ में रह रहे वहां के लोगों को वापस बुलाने के लिए बसे भेजी गई हैं. चंडीगढ़ के आईटी पार्क क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार की तरफ से ऋषिकेश और देहरादून डीपो की करीब 14 बसें भेजी गई है.
भेजी गई 14 बसें
चंडीगढ़ में भारी संख्या में प्रवासी लोग रहते हैं. ऐसे में जब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ तो काम-धंधे बंद हो जाने के चलते इन प्रवासी लोगों को अपने घर जाने की चिंता सताने लगी. हालांकि अब केंद्र सरकार ने प्रवासियों के घर वापसी के द्वार खोल दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश सरकारों की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रवासी लोगों को अपने प्रदेश पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से चंडीगढ़ में ऋषिकेश और देहरादून डीपो की करीब 14 बसें भेजी गई है.
राज्य सरकार ने जारी किया नंबर
चंडीगढ़ में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए वहां की राज्य सरकार की तरफ से वेबसाइट पर एक नंबर जारी किया गया था. जिस पर आवेदन करने वाले लोगों को एक जगह इकट्ठा रहने के लिए कहा गया था. मंगलवार सुबह 9 बजे से ही लोग भारी संख्या में चंडीगढ़ के आईटी पार्क में इकट्ठा हुए. जहां चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौजूद लोगों का स्वास्थ्य की जांच की.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN में फंसे लोगों ने घर वापसी के लिए शुरू की पैदल यात्रा
देहरादून के लिए रवाना
चंडीगढ़ आईटी पार्क में मौजूद लोगों ने बताया कि उनका पूरा परिवार उत्तराखंड में है और वो वापस अपने घर जाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए थे, आवेदन भरने के बाद वो प्रशासन द्वारा दी गई निर्धारित जगहों पर पहुंचे हैं. फिलहाल इन लोगों को प्राथमिक जांच के बाद बसों के जरिए चंडीगढ़ से देहरादून रवाना किया गया है.