चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के ऑफिस में सैनिटाइजेश कराया जाएगा, जिसके लिए यूएचबीवीएन को तीन दिनों तक बंद करने के निर्णय लिया गया है.
बता दें कि यूएचबीवीएन ने गुरुवार कार्यालय-समय के बाद से हेड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालयों को सैनेटाइज करने का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से सभी कार्यालय आगामी तीन दिनों के लिए (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) पूरी तरह से बंद रहेंगे. ऐसे में हेड ऑफिस के साथ-साथ फील्ड ऑफिस का कोई भी कर्मचारी/अधिकारी यूएचबीवीएन कार्यालय नहीं आएगा.
ये भी पढ़िए: एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी
जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. इसी के चलते यूएचबीवीएन के सभी कार्यालयों को सैनेटाइजेशन के लिए बंद किया जा रहा है. अगर किसी ग्राहक को आवश्यक कार्य है तो वो ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी काम पूरा कर सकता है.