चंडीगढ़: हुनर हाट कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minorities Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इस प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने हुनर हाट के इस संस्करण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये 39वां हुनर हाट कार्यक्रम है जो कि कोरोना के दौर की वजह से नहीं हो पाया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत सभी को देखने को मिलता है. इसके अलावा नकवी ने देश में बढ़ रही महंगाई और कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर उपजे विवाद पर भी जवाब दिया है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि महंगाई बढ़ी (Mukhtar Abbas Naqvi On Inflammation) है. इसके पीछे बाहरी कारण ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि यह सब रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से हो रहा है. दुनिया भर के देशों में इसकी वजह से 20 से 25 फीसदी तक महंगाई बढ़ी है. जब जब सप्लाई चेन प्रभावित होती है उसका असर पूरी दुनिया में होता है. दुनिया का कोई भी देश उसे रोक नहीं सकता है. आप देखिए जहां अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश में 20 से 25 फीसदी महंगाई बढ़ी वहीं भारत में एक प्रतिशत से नीचे महंगाई दर बढ़ी है. लेकिन हमारे देश में जो महंगाई थोड़ी बहुत महंगाई बढी भी है वह भी नहीं बढनी चाहिए.
कश्मीर फाइल फिल्म (Kashmir File Film) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वहां के पीड़ितों को निश्चित तौर पर जगह दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने कश्मीर के गुनहगारों की फाइल फिर से खोल दी है. वहीं विपक्ष के बीजेपी पर साधे जा रहे निशाने पर उन्होंने कहा कि लोग इतिहास की जानकारी नहीं रखते जिसकी वजह से हुई बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसके अलावा जब नकवी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधानसभा में कश्मीर फाइल को लेकर बीजेपी पर साधे जा रहे निशाने को लेकर सवाल किया गया तो नकवी ने कहा कि चोट कहीं लगी है और चीख कहीं निकल रही है. उनकी चीखें क्यों निकल रही है वह इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं.
मीडिया ने जब मुख्तार अब्बास नकवी से पूछा कि भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है तो इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनको आज सिर्फ एक ही फैसला के बारे में जानकारी है. वह है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा कॉमन सिविल कोड का निर्णय. यह फैसला देश के हित का फैसला है. इस बारे में संविधान के आर्टिकल 44 में लिखा गया है कि राज्य सरकारों की यही रिस्पांसिबिलिटी है कि वह कॉमन सिविल कोड का रास्ता साफ करें.
ये भी पढ़ें-जींद में बीरेंद्र सिंह ने किया बड़ा कार्यक्रम, AAP में जाने की चर्चाओं पर दिया ये जवाब
जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 25 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक "वोकल फॉर लोकल" और "स्वदेशी एवं स्वावलम्बन" की थीम के साथ किया जा रहा है. "हुनर हाट" में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसका अगला भाग पुणे में होगा.
"हुनर हाट" में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आए हैं.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि"हुनर हाट", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" के आह्वाहन को साकार करने के साथ ही "आत्मनिर्भर भारत" मिशन को मजबूत करने का प्रभावी मिशन साबित हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम होने की वजह से स्वदेशी वस्तुओं की मांग भी बाजार में बढ़ रही है. हमारे जो स्थानीय कारीगर है उनको भी नया मंच मिल रहा है. उनका कारोबार भी लगातार इस तरह के कार्यक्रमों की वजह से बढ़ता जा रहा है.
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत सरकार की इस कोशिश से स्वदेशी सामान को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे हमारे स्थानीय कारीगरों को फायदा पहुंच रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर संगीत संध्या का भी आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी गायक अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
इस मौके पर मीडिया किसानों के मोहाली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनकी सरकार अन्नदाता ओं का सम्मान करती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसानों की समस्याओं और दिक्कतों के समाधान के प्रति उनकी सरकार कृत संकल्प है कि उनका हर हाल में समाधान किया जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP