चंडीगढ़: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में राजनाथ सिंह विशाल प्रगतिशील भारत रैली को संबोधित करेंगे. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि इस विशाल रैली में करीब 25 हजार लोग जुड़ेंगे. सूद ने कहा कि देश भर में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर संपर्क से समर्थन अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में रैली करेंगे.
राजनाथ सिंह की रैली को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. शनिवार को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक एग्जिबिशन ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे. शनिवार को शांति पथ पर काली बाड़ी लाइट पॉइंट, सेक्टर 31/32-46/47 चौक, सेक्टर 32/33-45/46 चौक और 33/34-44/45 चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. वीवीआईपी आवाजाही के दौरान सरोवर पथ पर 33/34 लाइट पॉइंट की ओर ट्रैफिक डायवर्ट होगा.
प्रदर्शनी ग्राउंड, सेक्टर 34 के आसपास की सड़क आम जनता के लिए प्रतिबंधित रहेगी. ये खंड न्यू लेबर चौक (सेक्टर 33/34-20/21 चौक) से लेकर सरोवर पथ पर बुड़ैल चौक (सेक्टर 33/34-44/45 चौक) तक शामिल है. सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से गुरुद्वारा साहिब, सेक्टर 34 तक रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा, वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर सेक्टर 34 की कुछ आंतरिक सड़कों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित हो सकती है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से शनिवार को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक इन मार्गों पर ना जाने की अपील की है. बाहर से रैली में शामिल होने वाले लोग 34/35 लाइट पॉइंट से निदेशक स्वास्थ्य सेवा मोड़ (डीएचएस), पंजाब की ओर प्रदर्शनी ग्राउंड, सेक्टर 34 में समारोह में जा सकते हैं. ऐसे में अपने वाहनों को सेंट्रल लाइब्रेरी, सेक्टर 34 के पास गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34 के सामने कच्ची पार्किंग में पार्क करें.
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो प्रदर्शनी मैदान, सेक्टर 34 में समारोह स्थल पर जाने और अपने वाहनों को श्याम मॉल, सेक्टर 34 के सामने खुले मैदान में पार्क करें. इसके अलावा, उन्होंने वास्तविक समय के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करने का अनुरोध किया है.