चंडीगढ़: सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मौजपुर में पिस्टल थामे युवक से सामने लाठी लेकर खड़े दिल्ली पुलिस के एक जवान की तस्वीर खूब वायरल हुई. इस वायरल हुई वीडियो में एक निडर पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लिए युवक के सामने सीना तानकर खड़ा दिख रहा है. लोग दिल्ली पुलिस के इस जवान की तारीफ रहे हैं. इस निडर पुलिसकर्मी का नाम है दीपक दहिया है जो हरियाणा के सोनीपत जिले का रहना वाला है.
शाहरुख ने जान से मारने की धमकी दी थी
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में पिस्टल लिए शाहरुख नाम का आरोपी दीपक दहिया को पॉइन्ट करते हुए एक दम सामने पहुंच गया था. उसने सामने से नहीं हटने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी. उस समय अदम्य साहस का परिचय देते हुए दीपक दहिया ने उसे डंडे से इशारा कर वापस जाने के लिए कहने लगे.
हरियाणा के रहने वाले हैं दीपक दहिया
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले दीपक दहिया दिल्ली पुलिस के थर्ड बटालियन में तैनात हैं. दीपक दहिया की उम्र 31 साल है. सोशल मीडिया में चारों तरफ दीपक की जमकर तारीफ की जा रही है. दीपक के पिता इंडियन कोस्ट गार्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं. दीपक का एक भाई भी दिल्ली पुलिस और दूसरा कोस्ट गार्ड की नौकरी कर रहा है. दस साल पहले 2010 में दीपक दहिया दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे. दहिया अभी वजीराबाद पीटीएस में हेड कांस्टेबल पद का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए बवाल के बीच उनकी तैनाती मौजपुर वैष्णो देवी मंदिर के पास थी.
शाहरुख को डंडे से की थी डराने की कोशिश
सामने से बंदूक तनी होने के बावजूद दीपक ने उस शख्स को डंडे से पीछे करना चाहा. दीपक ने कहा, 'मैं सोच रहा था. इसको थोड़ा सा डर लग जाए, मैं इसको थोड़ा पीछे कर दूं. मुझसे आगे न निकल जाए. वो भीड़ के बीच में न घुस जाए फायरिंग करते हुए.' इसके बाद, वो शख्स किनारे से एक फायर करके पीछे हट गया और भीड़ उसकी गोली की चपेट में आने से बच गई.
ये भी पढ़िए: इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है शख्स, पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के प्रवका मनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने 25 फरवरी को प्रेस वार्ता ने जानकारी दी कि इस घटना में शामिल शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहरुख के खिलाफ आर्म्स एक्ट और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.