ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव आयोग का अजब कारनामा, दो पंचायत समिति का एक नाम होने पर महिला की जगह पुरुष को बनाया चेयरमैन - बरवाला ब्लॉक हरियाणा

हरियाणा में राज्य चुनाव आयोग का अजम कारनामा सामने आया है. जहां महिला के लिए आरक्षित सीट पर पुरुष को चेयरमैन बना दिया गया. इसकी बड़ी वजह ये है कि हरियाणा में उसी नाम से दो पंचायत समिति हैं, जिनमें से एक पुरुष सीट और दूसरी महिला उम्मीदवार के लिए रिजर्व थी.

panchayat samiti chairman election barwala in haryana
panchayat samiti chairman election barwala in haryana
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 1:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल हरियाणा में एक ही नाम की 2 पंचायत समित हैं होने के चलते महिला के लिए आरक्षित सीट पर भी पुरुष को चेयरमैन चुन लिया गया. बरवाला नाम से हरियाणा में दो पंचायत समति हैं. एक पंचकूला में है तो दूसरा हिसार जिले में. इनमें से पंचकूला जिले की पंचायत समिति का चेयरमैन पद पुरुष और हिसार सीट महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन हिसार बरवाल समिति का चेयरमैन भी पुरुष चुन लिया गया.

जब मामला विभाग के संज्ञान में आया तो पंचायत निदेशालय ने हिसार और पंचकूला दोनों जिलों के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. अब इस मामले में पंचायत विभाग ने जिला अधिकारी पंचकूला और जिला अधिकारी हिसार से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी है, ताकि इस मामले को सुलझाया जा सके.

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एक पंचायत समिति बरवाला को 10 सीरियल नंबर और दूसरी पंचायत समिति बरवाला को 11 सीरियल नंबर अलॉट किया गया था, लेकिन दोनों में जिलों का जिक्र नहीं किया गया. जिस कारण ये गलतफहमी बनी. बरवाला पंचायत समिति हिसार में 30 सदस्य हैं. चेयरमैन पद का चुनाव 3 जनवरी 2023 को हुआ था. इसमें सतीश को 16 और उसके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमित को 14 वोट मिले थे, जबकि वाइस चेयरमैन विकास सोनी चुने गये. जबकि पंचकूला की बरवाला पंचायत समिति में सर्वसम्मति से 23 दिसंबर 2022 को राजीव राठौड़ को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन निर्वाचित किया गया.

असल में बरवाला पंचायत समिति हिसार में महिला को चेयरमैन बनाना था. क्योंकि ये सीट महिला के लिए आरक्षित थी, लेकिन चुनाव आयोग की लापरवाही की वजह से यहां भी पुरुष चेयरमैन बन गया. बता दें कि चुनाव आयोग चुनाव से पहले आरक्षित और गैर आरक्षित सीटों की लिस्ट तैयार करता है. हैरानी की बात तो ये है कि इस सीट पर मतदान भी हुआ और विजेता की घोषणा भी हो गई. फिर भी किसी को ये याद नहीं आया कि बरवाला पंचायत समिति हिसार की सीट महिला के लिए आरक्षित थी.

ये भी पढ़ें- करनाल पहुंचीं कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर बोला हमला- बीजेपी को जनता कभी माफ नहीं करेगी, सकार किसान विरोधी

अब जब मामले का खुलासा हुआ तो हरियाणा चुनाव आयोग से लेकर पंचायत विभाग तक हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी इसको जल्द ठीक करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल तो हिसार और पंचकूला के डीसी इस मामले में वेरिफिकेशन रिपोर्ट पंचायत विभाग को सौपेंगे. जिसके बाद पंचायत विभाग से रिपोर्ट हरियाणा राज्य चुनाव आयोग में जाएगी. इसे ठीक करके फिर से बरवाला पंचायत समिति हिसार की सीट पर चुनाव कराया जा सकता है.

चंडीगढ़: हरियाणा पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल हरियाणा में एक ही नाम की 2 पंचायत समित हैं होने के चलते महिला के लिए आरक्षित सीट पर भी पुरुष को चेयरमैन चुन लिया गया. बरवाला नाम से हरियाणा में दो पंचायत समति हैं. एक पंचकूला में है तो दूसरा हिसार जिले में. इनमें से पंचकूला जिले की पंचायत समिति का चेयरमैन पद पुरुष और हिसार सीट महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन हिसार बरवाल समिति का चेयरमैन भी पुरुष चुन लिया गया.

जब मामला विभाग के संज्ञान में आया तो पंचायत निदेशालय ने हिसार और पंचकूला दोनों जिलों के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. अब इस मामले में पंचायत विभाग ने जिला अधिकारी पंचकूला और जिला अधिकारी हिसार से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी है, ताकि इस मामले को सुलझाया जा सके.

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एक पंचायत समिति बरवाला को 10 सीरियल नंबर और दूसरी पंचायत समिति बरवाला को 11 सीरियल नंबर अलॉट किया गया था, लेकिन दोनों में जिलों का जिक्र नहीं किया गया. जिस कारण ये गलतफहमी बनी. बरवाला पंचायत समिति हिसार में 30 सदस्य हैं. चेयरमैन पद का चुनाव 3 जनवरी 2023 को हुआ था. इसमें सतीश को 16 और उसके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमित को 14 वोट मिले थे, जबकि वाइस चेयरमैन विकास सोनी चुने गये. जबकि पंचकूला की बरवाला पंचायत समिति में सर्वसम्मति से 23 दिसंबर 2022 को राजीव राठौड़ को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन निर्वाचित किया गया.

असल में बरवाला पंचायत समिति हिसार में महिला को चेयरमैन बनाना था. क्योंकि ये सीट महिला के लिए आरक्षित थी, लेकिन चुनाव आयोग की लापरवाही की वजह से यहां भी पुरुष चेयरमैन बन गया. बता दें कि चुनाव आयोग चुनाव से पहले आरक्षित और गैर आरक्षित सीटों की लिस्ट तैयार करता है. हैरानी की बात तो ये है कि इस सीट पर मतदान भी हुआ और विजेता की घोषणा भी हो गई. फिर भी किसी को ये याद नहीं आया कि बरवाला पंचायत समिति हिसार की सीट महिला के लिए आरक्षित थी.

ये भी पढ़ें- करनाल पहुंचीं कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर बोला हमला- बीजेपी को जनता कभी माफ नहीं करेगी, सकार किसान विरोधी

अब जब मामले का खुलासा हुआ तो हरियाणा चुनाव आयोग से लेकर पंचायत विभाग तक हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी इसको जल्द ठीक करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल तो हिसार और पंचकूला के डीसी इस मामले में वेरिफिकेशन रिपोर्ट पंचायत विभाग को सौपेंगे. जिसके बाद पंचायत विभाग से रिपोर्ट हरियाणा राज्य चुनाव आयोग में जाएगी. इसे ठीक करके फिर से बरवाला पंचायत समिति हिसार की सीट पर चुनाव कराया जा सकता है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.