ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्वीट 'वॉर'

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच छिड़ी जंग अब ट्वीट वार में तब्दील होती जा रही है. इस मामले में अब हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल से लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तक की प्रतिक्रिया सामने आई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:42 PM IST

Updated : May 16, 2019, 2:04 PM IST

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ ट्वीट किए हैं. जिसमें वो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान हिंसा की धमकियों के बीच, चुनाव आयोग ने बुधवार को नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान में कटौती करने का अभूतपूर्व कदम उठाया है. जिसे लेकर सीएम खट्टर ने ट्वीट के जरिए चुनाव आयोग का आभार जताया है.

  • I welcome EC's decision, taken into consideration due to the anarchic law and order situation in the West Bengal. Violence and democracy cannot go hand in hand. Mamata didi should take this decision as a lesson. https://t.co/vq7xGrGpy7

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि अभी बंगाल में "दीदी" ममता बनर्जी बीजेपी के लिए तमाम रुकावटें पैदा कर रही है. उसके बावजूद पीएम मोदी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, उससे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कही हुई ये बात याद आती है... "मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता, संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढ़कर कष्टों को सहन करूँगा!"

  • अभी बंगाल में जिस तरह "दीदी" द्वारा तमाम रुकावटें पैदा करने के बावजूद मोदी जी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं उससे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कही हुई यह बात याद आती है..
    "मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता, संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढ़कर कष्टों को सहन करूँगा!"

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा सीएम खट्टर ने और भी कई ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है.

  • ममता बैनर्जी के दिल में "ममता" तो है पर केवल घुसपैठियों के लिए, गुंडों के लिए, आतंकवादियों के लिए क्योंकि बंगाल में इन सभी का सहारा लेकर वे बंगाल की मासूम जनता को डरा धमकाकर रखती है और उन पर अत्याचार करती है। शांतिप्रिय जनता अपने वोट के दम पर जवाब देगी।#SaveBengalSaveDemocracy

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर ट्वीट वॉर शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि किसी गैंगस्टर की तरह व्यवहार कर रही हैं.

  • ममता बनर्जी गैंगस्टर की तरह कर रही बर्ताव, इसलिए बंगाल में चुनावी हिंसा जारी: विज https://t.co/KU0nNcgqfa

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विज ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह की रैली पर योजनापूर्वक हमला किया गया है.

  • अनिल विज ने की ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग https://t.co/bwQZlsV5a6

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान TMC और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

  • कोलकाता में राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah जी के रोड शो पर @MamataOfficial के गुंडों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है।इसी संदर्भ में @BJP4Haryana के कार्यकर्ताओं के साथ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/skDRC78q2q

    — Chowkidar Subhash Barala (@subhashbrala) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुभाष बराला ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले टूट गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से बौखलाई ममता लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.

  • शांति और संगीत की धरती बंगाल जल रही है, लेकिन लोकतंत्र बचाओ गैंग को सांप सूंघ गया है#MamataBanerjee बहुत हुआ बंगाल की जनता बदला लेगी #SaveBengalSaveDemocracy

    — Chowkidar Subhash Barala (@subhashbrala) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ ट्वीट किए हैं. जिसमें वो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान हिंसा की धमकियों के बीच, चुनाव आयोग ने बुधवार को नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान में कटौती करने का अभूतपूर्व कदम उठाया है. जिसे लेकर सीएम खट्टर ने ट्वीट के जरिए चुनाव आयोग का आभार जताया है.

  • I welcome EC's decision, taken into consideration due to the anarchic law and order situation in the West Bengal. Violence and democracy cannot go hand in hand. Mamata didi should take this decision as a lesson. https://t.co/vq7xGrGpy7

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि अभी बंगाल में "दीदी" ममता बनर्जी बीजेपी के लिए तमाम रुकावटें पैदा कर रही है. उसके बावजूद पीएम मोदी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, उससे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कही हुई ये बात याद आती है... "मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता, संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढ़कर कष्टों को सहन करूँगा!"

  • अभी बंगाल में जिस तरह "दीदी" द्वारा तमाम रुकावटें पैदा करने के बावजूद मोदी जी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं उससे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कही हुई यह बात याद आती है..
    "मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता, संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढ़कर कष्टों को सहन करूँगा!"

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा सीएम खट्टर ने और भी कई ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है.

  • ममता बैनर्जी के दिल में "ममता" तो है पर केवल घुसपैठियों के लिए, गुंडों के लिए, आतंकवादियों के लिए क्योंकि बंगाल में इन सभी का सहारा लेकर वे बंगाल की मासूम जनता को डरा धमकाकर रखती है और उन पर अत्याचार करती है। शांतिप्रिय जनता अपने वोट के दम पर जवाब देगी।#SaveBengalSaveDemocracy

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर ट्वीट वॉर शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि किसी गैंगस्टर की तरह व्यवहार कर रही हैं.

  • ममता बनर्जी गैंगस्टर की तरह कर रही बर्ताव, इसलिए बंगाल में चुनावी हिंसा जारी: विज https://t.co/KU0nNcgqfa

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विज ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह की रैली पर योजनापूर्वक हमला किया गया है.

  • अनिल विज ने की ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग https://t.co/bwQZlsV5a6

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान TMC और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

  • कोलकाता में राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah जी के रोड शो पर @MamataOfficial के गुंडों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है।इसी संदर्भ में @BJP4Haryana के कार्यकर्ताओं के साथ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/skDRC78q2q

    — Chowkidar Subhash Barala (@subhashbrala) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुभाष बराला ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले टूट गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से बौखलाई ममता लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.

  • शांति और संगीत की धरती बंगाल जल रही है, लेकिन लोकतंत्र बचाओ गैंग को सांप सूंघ गया है#MamataBanerjee बहुत हुआ बंगाल की जनता बदला लेगी #SaveBengalSaveDemocracy

    — Chowkidar Subhash Barala (@subhashbrala) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

‘छोरिया छोरों से कम नहीं’ मचाएगी धमाल, फिल्म पॉलिसी बनने के बाद पहली हरियाणवीं फिल्म
रेवाड़ी, 15 मई।
हरियाणवीं कल्चर के साथ-साथ हरियाणा के कलाकार और यहां की माटी पर बनी छोरिया छोरों से कम नहीं फिल्म 17 मई को प्रदेश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म बनाने से लेकर इसमें कलाकारों का चयन तक करने वाले बॉलीवुड फिल्मों के कलाकार व निर्देशक सतीश कौशिक ने फिल्म को लेकर बुधवार को बीएमजी मॉल में प्रैसवार्ता की।
डायरेक्टर सतीश कौशिश ने कहा कि हरियाणा में कलाकार और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां की बोली पर बॉलीवुड के स्टार भी नाज करते है। तभी तो सलाम खान की सुल्तान, अमिर खान की दंगल और बॉलीवुड अदाकार कंगना जैसे बड़े स्टार यहां के कल्चर पर फिल्म बना चुके है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 साल से हरियाणवीं फिल्म पॉलिसी को लेकर प्रयास कर रहे है। बॉलीवुड में रहते हुए 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्जनों फिल्मों में निर्देशक की भूमिका निभा चुके है। काफी सालों से हरियाणवीं फिल्में बनाने का सोच रहे थे। प्रदेश सरकार के साथ लगातार बातचीत हुई। उसके बाद सरकार ने हरियाणवीं फिल्म पॉलिसी बना दी है। जल्द ही बोर्ड का भी गठन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 मई को रिलीज हो रही छोरिया छोरो से कम नहीं फिल्म के जरिए हरियाणा ही नहीं पूरे संसार में एक अलग मैसेज जाएगा। फिल्म में भरपूर मनोरंजन के अलावा संगीत व कॉमेडी व एक ऐसी कहानी है, जिसे देख कर दर्शकों को मजा आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानी पर अधारित यह पहली फिल्म है। फिल्म की सफलता के बाद आगे भी बहुत सारी फिल्म हरियाणा पर आधारित होगी। अभी यह फिल्म हरियाणा के सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में दो-तीन मुंबई के कलाकारों को छोड़कर बाकि सभी कलाकार हरियाणा के ही रहने वाले है। फिल्म की शूटिंग भी करनाल से लेकर अंबाला तक के बीच में हुई है। मात्र 28 दिन के भीतर बनकर तैयार हुई इस फिल्म में दर्शकों को वो सबकुछ मिलेगा, जिसे देखने के लिए वह सिनेमा घरों में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद इस फिल्म को देखने के लिए 18 मई को अपनी पूरी टीम के साथ बीएमजी सिनेमा में पहुंचेंगे। प्रैसवार्ता के दौरान फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया। इस मौके पर बीएमजी गु्रप के रवि गुप्ता, रिपु दमन गुप्ता, राधे श्याम गुप्ता के अलावा फिल्म के काफी कलाकार मौजूद थे।
बाइट--सतीश कौशिक, फ़िल्म निर्माता-निदेशक।
Last Updated : May 16, 2019, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.