जींद: कोहरे से दूसरे दिन वीरवार को भी राहत नहीं मिली. कोहरे से रात को हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं. वायु की गुणवत्ता में भी ज्यादा सुधार नहीं हुआ. वातावरण में छाए स्मॉग से आंखों में जलन साफ महसूस की जा सकती है. जिसका असर जनजीवन तथा यातायात के साधनों पर साफ देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण वाहनों को एक दूसरे के पीछे लाइट जला कर चलना पड़ रहा है.
घने कोहरे के बीच गिर रहा तापमान: बसें तथा रेल देरी से पहुंची और देरी से ही गंतव्य के लिए रवाना हुई. वीरवार को हवा की गुणवत्ता का AQI 226 दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 43 प्रतिशत तथा हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार कोहरे से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है.
फॉग से आंखों में जलन: कोहरे तथा स्मॉग से जनजीवन तथा यातायात प्रभावित होने लगा है. रात को कोहरे के कारण सड़कें सुनसान हो रही हैं. सुबह का आलम यह है कि वाहन लाइट जला कर एक दूसरे के पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं. वीरवार को दिन का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ. दोपहर तक वातावरण में कोहरे बना रहा. धूप निकली तो स्मॉग की परत भी वातावरण मे छाई रही. आंखों में जलन लगातार महसूस होती रही. हालांकि आकाश में हल्की बादलवाई भी बनी रही. शाम को फिर से कोहरे ने इलाके को अपनी चपेट में लिया. कोहरे के कारण यातायात प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
अब बढ़ने लगी ठिठुरन: हालांकि ठंड का दौर शुरू हो चुका है. जो कि रबी फसल के लिए फायदेमंद है. बुवाई का सीजन भी रफ्तार पकड़े हुए है. रात का तापमान स्थिर बना हुआ है. जबकि दिन कि तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वीरवार को आकाश में आंशिक बादलवाई भी देखने को मिली. बावजूद इसके गुलाबी ठंड का अहसास दिन भर होता रहा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड तथा कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद है. अगर बारिश या बूंदाबांदी हो जाए तो फसलों को अच्छा फायदा पहुंच सकता है.
पराली जलाने का सिलसिला जारी: किसानों द्वारा अवशेष जलाने का सिलसिला भी जारी है. सैटेलाइट से कृषि विभाग लगातार खेतों पर नजर भी रखे हुए है. बावजूद इसके फिर भी पराली के अवशेष जलाए जा रहे हैं. सैटेलाइट से मिली लोकेशन के आधार पर कृषि विभाग की शिकायत पर जिला पुलिस ने 9 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. पुलिस मामलों की जांच कर रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश ने बताया कि फिलहाल कोहरे तथा स्मॉग से राहत मिलने के आसार नहीं है. अगर बारिश या बूंदाबांदी हो जाए तो राहत मिल सकती है. आकाश में बदलवाई भी दिखाई देगी. तापमान में भी कुछ गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे और वायु प्रदूषण का डबल अटैक! बीते 24 घंटे में 3.7 डिग्री गिरा तापमान, जानें मौसम का हाल
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, बढ़ती ठंड के साथ कई क्षेत्रों में छाया घना कोहरा