ETV Bharat / state

19 तहसीलदार और 13 नायब तहसीलदारों के साथ 9 HCS अधिकारियों का तबादला - HCS officers

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 11:14 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

haryana list transfer trending news
कॉन्सेप्ट इमेज

तहसीलदारों की लिस्टः
लिस्ट के मुताबिक तहसीलदारों में दर्शन कुमार को जगाधरी से अंबाला कैंट, जोगिंद्र शर्मा को मानेसर से जगाधरी, गुलाब सिंह को रोहतक से गोहाना समेत अशोक कुमार को नारनौंद से रादौर और राजेश पुनिया को अंबाला कैंट से रायपुर रानी स्थानांतरित किया गया है.

haryana list transfer trending news
अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

नायाब-तहसीलदारों की लिस्टः
इसी के साथ नायब-तहसीलदारों में राम चंद्र को गुरुग्राम से पटौदी, जगदीश चंद को पटौदी से गुरुग्राम, अजय कुमार सुपत्र नाथी राम को हसनपुर से वजीराबाद, अनिल कुमार को नारनौंद से सतनाली और जगदीश चन्द्र को सतनाली से बापोली स्थानांतरित किया गया है.

haryana list transfer trending news
अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

एचसीएस अधिकारियों ने नाम की लिस्टः

⦁ अजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, रोहतक मण्डल, रोहतक को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम लगाया गया है.

⦁ ओम प्रकाश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, चरखी दादरी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, डबवाली नियुक्त किया गया है.

⦁ सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सिरसा नियुक्त किया गया है.

⦁ अजय चोपड़ा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी लगाया गया है.

⦁ विजय सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत लगाया गया है.

⦁ बेलीना, सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल नियुक्त किया गया है.

⦁ वीरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाध्रा और सिटी मजिस्ट्रेट, चरखी दादरी लगाया गया है.

⦁ शिखा, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

undefined

⦁ शंभू, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, सोनीपत को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

haryana list transfer trending news
कॉन्सेप्ट इमेज

तहसीलदारों की लिस्टः
लिस्ट के मुताबिक तहसीलदारों में दर्शन कुमार को जगाधरी से अंबाला कैंट, जोगिंद्र शर्मा को मानेसर से जगाधरी, गुलाब सिंह को रोहतक से गोहाना समेत अशोक कुमार को नारनौंद से रादौर और राजेश पुनिया को अंबाला कैंट से रायपुर रानी स्थानांतरित किया गया है.

haryana list transfer trending news
अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

नायाब-तहसीलदारों की लिस्टः
इसी के साथ नायब-तहसीलदारों में राम चंद्र को गुरुग्राम से पटौदी, जगदीश चंद को पटौदी से गुरुग्राम, अजय कुमार सुपत्र नाथी राम को हसनपुर से वजीराबाद, अनिल कुमार को नारनौंद से सतनाली और जगदीश चन्द्र को सतनाली से बापोली स्थानांतरित किया गया है.

haryana list transfer trending news
अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

एचसीएस अधिकारियों ने नाम की लिस्टः

⦁ अजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, रोहतक मण्डल, रोहतक को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम लगाया गया है.

⦁ ओम प्रकाश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, चरखी दादरी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, डबवाली नियुक्त किया गया है.

⦁ सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सिरसा नियुक्त किया गया है.

⦁ अजय चोपड़ा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी लगाया गया है.

⦁ विजय सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत लगाया गया है.

⦁ बेलीना, सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल नियुक्त किया गया है.

⦁ वीरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाध्रा और सिटी मजिस्ट्रेट, चरखी दादरी लगाया गया है.

⦁ शिखा, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

undefined

⦁ शंभू, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, सोनीपत को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

Transfer orders tehsildar , nayab tehsildar & HCS officers

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

        तहसीलदारों में, दर्शन कुमार को जगाधरी से अम्बाला कैंट, जोगिंद्र शर्मा को मानेसर से जगाधरी, गुलाब सिंह को रोहतक से गोहाना, मनीष कुमार यादव को बावल से नारनौल, चेतना चौधरी को पिहोवा से पुंडरी, विजय मोहन सयाल को नाथूसरी चोपटा से बरवाला, पुन्यादीप शर्मा को रायपुर रानी से करनाल, बंसीलाल को समालखा से महम, मनोज कुमार को करनाल से समालखा, विकास सिंह को बड़खल से सोनीपत, जय भगवान को सोनीपत से गन्नौर, मोहन लाल को सिरसा से फरीदाबाद, कंवल सिंह यादव को चरखी दादरी से टीओएसडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व के कार्यालय में, प्रदीप देशवाल को पलवल से मानेसर, रोहतास को गन्नौर से पलवल, मीतू धनखड़ को गोहाना से बडख़ल, नवनीत को रादौर से पिहोवा, अशोक कुमार को नारनौंद से रादौर और॒राजेश पुनिया को अंबाला कैंट से रायपुर रानी स्थानांतरित किया गया है।

नायब-तहसीलदारों में, राम चंदर को गुरुग्राम से पटौदी, जगदीश चंद को पटौदी से गुरुग्राम, अजय कुमार सुपत्र नाथी राम को हसनपुर से वजीराबाद, अजय कुमार सुपुत्र रणबीर सिंह को पुन्हाना से भिवानी, नरेश कुमार सुपुत्र राम चन्द्र को भिवानी से मानेठी, महेन्द्र सिंह को कनीना से बादशाहपुर, सुरिंदर भारद्वाज को अंबाला कैंट से से शहजादपुर, बोधराज सिंह को निगधु से पुंडरी, सुरेश कुमार को पुंडरी से लाडवा, कर्ण सिंह को जुलाना से जींद, आनंद रावल को छछरौली से जुलाना, अनिल कुमार को नारनौंद से सतनाली और जगदीश चन्द्र को सतनाली से बापोली स्थानांतरित किया गया है। 

वहीँ हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, रोहतक मण्डल, रोहतक को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम लगाया गया है।

ओम प्रकाश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, चरखी दादरी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, डबवाली नियुक्त किया गया है।

सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सिरसा नियुक्त किया गया है।

अजय चोपड़ा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी लगाया गया है।

विजय सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत लगाया गया है।

बेलीना, सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल नियुक्त किया गया है।

वीरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाध्रा और सिटी मजिस्ट्रेट, चरखी दादरी लगाया गया है।

शिखा, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

शंभू, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, सोनीपत को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.