कांग्रेस करेगी सदस्यता अभियान की शुरुआत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह 10.30 बजे इसकी शुरुआत करेंगी.
चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे रणदीप सुरजेवाला
आज सुबह 9:15 बजे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वो धान खरीद और किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे.
आज से होने वाले हैं ये पांच बड़े बदलाव
दीपावली के त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका लगने जा रहा है. बता दें, एक नवंबर यानि आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं.
आज गोवा दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक व एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.
पूर्वी रेलवे आज उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा
पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं आज से शुरू करेगा.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गोवा दौरे पर
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज गोवा के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
टी-20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड vs श्रीलंका के बीच मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी श्रीलंका का मैच होगा होगा. ये मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.