चंडीगढ़: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान 6 से 7 लाख लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों और स्टॉफ की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में मिले रिकॉर्ड 422 नए कोरोना केस, 4 मरीजों ने तोड़ा दम
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को इस संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य के सभी बड़े गांवों, शहरों की कॉलोनियों, बस्तियों, कार्य स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए रास्तों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर पोस्टर और बैनर की सहायता से लोगों को टीकाकरण और कोविड जांच के लिए जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI की फिजिकल ओपीडी 12 अप्रैल से होगी बंद, ऐसे होगा फिर मरीजों का इलाज
'केंद्र से मांगी जाएगी ज्यादा वैक्सीन'
इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में विभिन्न टीमों का गठन किया जा रहा है, जोकि कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के निकटतम सदस्यों की जांच और उपचार में सहयोग करेेगी. अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है. फिर भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए हम केंद्र सरकार से और अधिक वैक्सिन की मांग करेंगे.