चंडीगढ़: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की तरफ से सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं
रणजीत चौटाला ने बताया कि करीब 14,000 किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए अप्लाई किया हुआ था और अभी तक विभाग ने 7,500 ट्यूबवेल लगवा दिए है. उन्होंने बताया कि 3500 ट्यूबवेल कनेक्शन फरवरी तक लगवा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि किसानों को 3 स्टार मोटर बाजार से खरीदने की भी छूट दी गई है.
रणजीत चौटाला ने बताया कि घरेलू उपभोक्ता को कनेक्शन आवेदन के 30 दिन के अंदर देना होगा जिसके बाद बिजली विभाग के सभी खम्भों की निशानदेही की जाएगी. उन्होंने कहा कि वन विभाग के पेड़ों की गिनती के नंबर की तर्ज पर खम्बों पर नंबर लगाए जाएंगे और इन बिजली के खम्भों का विभाग के पास हिसाब रहेगा और किसी भी तरह की होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगाने में आसानी होगी.
ये भी पढ़िए: केंद्र सरकार ही लेगी कृषि कानूनों पर फैसला, राज्य सरकार का कोई रोल नहीं: चौटाला
वहीं 31 मार्च 2021 तक प्रदेश के सभी खम्भों और तारों को ठीक करने के आदेश दिए गए है. 31 मार्च तक काम पूरा नहीं होने पर विभाग से जवाब भी मांगा जाएगा. रणजीत चौटाला ने बताया कि विभाग में 200 एसडीओ की भर्ती का निर्णय भी लिया गया है.
गौरतलब है कि अब प्रदेश में बिजली के खंबो पर भी नंबर लगाए जाएंगे जिसके चलते होने वाले नुकसान को कम किया जाएगा. वहीं लाइन लॉस को इस वर्ष और 4 से 5 प्रतिशत कम करने का भी लक्षय रखा गया है.