ETV Bharat / state

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों से जानेंगे कारण - Right to Education in chandigarh

चंडीगढ़ शहर में पढ़ाई छोड़ कर काम कारने वालों या फिर चौराहों पर गुब्बारे और पेच आदि बेचने वालों बच्चों को लेकर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे कराने का काम शुरू किया जा रहा है. इस सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि बच्चों ने कहां तक पढ़ाई की या फिर पढ़ाई नहीं करने के पीछे क्या कारण रहा है. (Survey of children not attending school in Chandigarh)

Chandigarh Education Department
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:59 PM IST

चंडीगढ़: शहर में बाजारों और कॉलोनी में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेहड़ी और दुकानों पर काम करते हुए देखते हुए श‌िक्षा विभाग द्वारा एक विशेष तरह का सर्वे कराया जा रहा है. बच्चों का शिक्षा का अधिकार दिलवाने और पढ़ाई न कर पाने का कारण पता लगाने के लिए इस विशेष सर्वे द्वारा चंडीगढ़ श‌िक्षा विभाग को यह पता लगाना है कि आखिर इन बच्चों को कैसे बैहतर शिक्षा मुहैया करवाई जा सकती है. (Right to Education in chandigarh)

अगले सप्ताह से इस प्रक्रिया को शहर भर में लागू करते हुए शिक्षकों को सर्वे करने के लिए भेजा जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर घर-घर पहुंचकर बच्चों पर सर्वे किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं. शिक्षकों को घरों में 14 वर्ष की उम्र तक स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की कारणों के साथ सूची बनानी है. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.

चंडीगढ़ में बच्चों को लेकर बढ़ रही वारदातों को देखते हुए यह फैसला चंडीगढ़ श‌िक्षा विभाग द्वारा लिया गया है. वहीं, शहर के कई जगह ऐसी हैं जहां 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेहड़ी और दुकानों पर काम करते हैं. इसके साथ ही कुछ तो चौक और लाइटों पर भी बच्चे गुब्बारे और पेन बेचते हैं. शिक्षक बच्चों की उम्र के साथ बच्चे कभी स्कूल गए है या नहीं, अगर स्कूल गए हैं तो कहां और कौन सी कक्षा तक पढ़ाई की है, स्कूल छूटने के क्या कारण हैं, ये सभी जानकारी एकत्रित करते हैं. (Survey of children in Chandigarh)

शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि जिन बच्चों की सूची तैयार की गई है, उन बच्चों को शिक्षक प्रेरित कर स्कूलों तक पहुंचाते हैं. चंडीगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में ऐसे विशेष बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएगी. जहां उनकी उम्र और समझ के अनुसार उन्हें बनती कक्षा में दाखिला किया जाएगा. बच्चे का सामान्य बच्चे जितना आईक्यू होने के बाद उसे सामान्य बच्चों के साथ कक्षाओं में दाखिला दिया जाता है. (Government Schools in Chandigarh City)

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

चंडीगढ़: शहर में बाजारों और कॉलोनी में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेहड़ी और दुकानों पर काम करते हुए देखते हुए श‌िक्षा विभाग द्वारा एक विशेष तरह का सर्वे कराया जा रहा है. बच्चों का शिक्षा का अधिकार दिलवाने और पढ़ाई न कर पाने का कारण पता लगाने के लिए इस विशेष सर्वे द्वारा चंडीगढ़ श‌िक्षा विभाग को यह पता लगाना है कि आखिर इन बच्चों को कैसे बैहतर शिक्षा मुहैया करवाई जा सकती है. (Right to Education in chandigarh)

अगले सप्ताह से इस प्रक्रिया को शहर भर में लागू करते हुए शिक्षकों को सर्वे करने के लिए भेजा जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर घर-घर पहुंचकर बच्चों पर सर्वे किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं. शिक्षकों को घरों में 14 वर्ष की उम्र तक स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की कारणों के साथ सूची बनानी है. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.

चंडीगढ़ में बच्चों को लेकर बढ़ रही वारदातों को देखते हुए यह फैसला चंडीगढ़ श‌िक्षा विभाग द्वारा लिया गया है. वहीं, शहर के कई जगह ऐसी हैं जहां 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेहड़ी और दुकानों पर काम करते हैं. इसके साथ ही कुछ तो चौक और लाइटों पर भी बच्चे गुब्बारे और पेन बेचते हैं. शिक्षक बच्चों की उम्र के साथ बच्चे कभी स्कूल गए है या नहीं, अगर स्कूल गए हैं तो कहां और कौन सी कक्षा तक पढ़ाई की है, स्कूल छूटने के क्या कारण हैं, ये सभी जानकारी एकत्रित करते हैं. (Survey of children in Chandigarh)

शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि जिन बच्चों की सूची तैयार की गई है, उन बच्चों को शिक्षक प्रेरित कर स्कूलों तक पहुंचाते हैं. चंडीगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में ऐसे विशेष बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएगी. जहां उनकी उम्र और समझ के अनुसार उन्हें बनती कक्षा में दाखिला किया जाएगा. बच्चे का सामान्य बच्चे जितना आईक्यू होने के बाद उसे सामान्य बच्चों के साथ कक्षाओं में दाखिला दिया जाता है. (Government Schools in Chandigarh City)

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.