चंडीगढ़: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सामान्य कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था से लेकर दवाईयां तक, सुनिश्चित करना सरकार के सामने बड़ी चुनौती साबित हो रही है, लेकिन इससे भी बड़ी चुनौती कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करना है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीन की व्यवस्था प्रयाप्त है? अगर हालात बिगड़ते हैं को क्या इसके लिए हरियाणा सरकार तैयार है?
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे एसीएस टीसी गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में ऑक्सीजन की प्रोडक्शन 272 मीट्रिक टन प्रतिदिन के करीब है. वहीं मौजूदा महामारी में जरूरत 60 मीट्रिक टन के करीब है. साथ ही हरियाणा ऑक्सीजन दिल्ली को भी सप्लाई कर रहा है और हमारे पास भी ऑक्सीजन की प्रोडक्शन सरप्लस में मौजूद है.
ये भी पढ़िए: कोरोना के चलते हरियाणा में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा में इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले तीन प्लांट हैं, जिन्हें पहले हरियाणा की ऑक्सीजन कमी पूरी करने के लिए कहा गया है. हरियाणा में इस वक्त चार एयर सेपरेशन यूनिट काम कर रही हैं. जिसमें एयर लिक्विड पानीपत, गुप्ता गैस हिसार, गुप्ता इंडस्ट्रीज गैस हिसार और जिंदल स्टील शामिल हैं. ये चारों कंपनियां पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई करती हैं. इनके अलावा हरियाणा के कुछ छोटे-बड़े 10 डीलर भी हैं, जो ऑक्सीजन की कमी पूरा करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर हरियाणा में सख्ती, अब आधार कार्ड दिखा कर ही मिलेगी दवा
आर्मी चलाएगी दो 'कोविड मेगा हॉस्पिटल'
इसके अवाला ये भी बता दें कि हरियाणा में आर्मी दो कोविड मेगा अस्पताल चलाएगी. इस बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में डीआरडीओ के सहयोग से बनने वाले कोविड अस्पताल पानीपत और हिसार में बनेंगे जोकि ऑक्सीजन प्लांट के बिल्कुल नजदीक होंगे. वेस्टर्न कमांड इन दोनों अस्पतालों के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मुहैया करवाएगा.
रेमडेसिविर दवा डिपो पर तैनात हैं अधिकारी-विज
गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक हरियाणा में रेमडेसिविर दवा सप्लाई के 2 डिपो हैं, उन दोनों डिपो पर ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं, ताकि वहां से केमिस्टों तक जाने वाली हर दवा का रिकॉर्ड रहे. इसके इलावा केमिस्टों को भी आदेश जारी किए जा चुके है कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी रेमडेसिविर दवा नहीं दी जाएगी.