ETV Bharat / state

हरियाणा में सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से होगा शुरू, जानिए परीक्षा और परिणाम का पूरा कार्यक्रम - Buniyaad Exam Date

हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सुपर 100 और बुनियाद के लिए विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सुपर 100 और बुनियाद कार्यक्रम को लेकर कैंपेन जागरूकता से लेकर पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा आयोजन और कक्षा की शुरुआत तक की सभी जानकारी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ साझा की गई है. हरियाणा में सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन (Super 100 Registration in Haryana) 16 जनवरी से शुरू होगा.

हरियाणा में सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन
हरियाणा में सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 1:48 PM IST

चंडीगढ़: गरीब बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाये जा रहे सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन (Super 100 Registration in Haryana) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसका रजिस्ट्रेशन 2023 में 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सुपर 100 और बुनियाद कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी से कड़ी मेहनत करने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- IIT JEE MAIN Result 2022: हरियाणा सुपर 100 के छात्रों का डंका, रेवाड़ी के 97 में से 90 ने किया क्वालीफाई

हरियाणा में बुनियाद योजना (Buniyaad Yojana in Haryana) और सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि ये दोनों कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अति महत्वकांक्षी कार्यक्रमों में से एक हैं. आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी उम्मीद भी है. विभाग की ओर जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बुनियाद कार्यक्रम का कैम्पेन 22 दिसंबर से शुरू हो चुका है और ये 31 दिसंबर तक चलेगा. बुनियाद कार्यक्रम में कोचिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी और ये 31 जनवरी तक चलेगी.

बुनियाद परीक्षा की तारीख (Buniyaad Exam Date)- बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा 7 फरवरी को होगी और इसका परिणाम 14 फरवरी को जारी होगा. इसी कड़ी में लेवल 2 की परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी और 27 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं लेवल 3 में मोटिवेशनल सेमीनार और मूल्यांकन होगा जो 1 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चयनित छात्रों के दाखिले होंगे और 24 अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी. इसी तरह दूसरे फेज में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमे टॉप 400 छात्रों को ऑफलाइन और वेटिंग के 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सुपर-100 के छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा में फिर मारी बाजी, जानिए क्या है ये योजना?

सुपर 100 परीक्षा की तारीख (Super 100 Exam Eate)- शिक्षा विभाग के सबसे सफल कार्यक्रम सुपर 100 के लिए भी आगामी शेड्यूल जारी किया गया है. सुपर 100 के लिए भी जागरूकता कैम्पेन 22 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है और ये कैम्पेन 30 जनवरी तक चलेगा. सुपर 100 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. इसी कड़ी में लेवल वन की परीक्षा 10 फरवरी को होगी और 28 फरवरी को इसका परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. लेवल 2 की परीक्षा 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी और परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित होगा. जबकि 3 मई 2023 को सुपर 100 की कक्षाएं शुरू होंगी.

बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों की सफलता को देखते हुए बुनियाद केंद्रों की संख्या 51 से बढ़ाकर 75 कर दी गई है और अगले सेशन में हर ब्लॉक पर बुनियाद केंद्र स्थापित करने का निर्णय विभाग की ओर से लिया गया है. विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आईआईटी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 9 वीं से ही बिल्कुल फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमे कोचिंग के दौरान छात्रों को विश्वस्तरीय अल्ट्रामॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्पेशल लीज लाइन, इंटरनेट कनेक्शन, ड्यूल डेस्क और बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि वो मौजूदा समय की मांग और कम्पीटीशन के लिए तैयार हो सकें.

क्या है सुपर 100 प्रोग्राम- बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने सुपर 100 की शुरूआत की है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दिलाती है. सुपर-100 प्रोग्राम के तहत छात्रों के चयन के लिए 2018 में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन हुआ था. सुपर-100 प्रोग्राम के तहत पढ़ाई के लिए छात्र या छात्रा के 10वीं में कम से कम 80 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके बाद छात्रों को एक टेस्ट देना पड़ता है. इस टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर सुपर-100 के लिए बच्चों का चयन होता है.

हरियाणा में बुनियाद योजना क्या है- हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को 9वीं क्लास से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की योजना है बुनियाद. इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने बुनियाद नाम से कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है. इस योजना में 2 चरण होते हैं. पहले चरण में प्रत्येक जिले से करीब 200 बच्चे ऑनलाइन कोचिंग लेंगे. पहले चरण में कुल 3 हजार बच्चे होंगे जिन्हें सभी जिलों के 51 बुनियाद सेंटर में कोचिंग दी जायेगी. इन बच्चों का चयन भी परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. सभी बच्चे ऑनलाइन ही इन बुनियाद सेंटर में जाकर टेबलेट के जरिये कोचिंग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

चंडीगढ़: गरीब बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाये जा रहे सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन (Super 100 Registration in Haryana) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसका रजिस्ट्रेशन 2023 में 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सुपर 100 और बुनियाद कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी से कड़ी मेहनत करने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- IIT JEE MAIN Result 2022: हरियाणा सुपर 100 के छात्रों का डंका, रेवाड़ी के 97 में से 90 ने किया क्वालीफाई

हरियाणा में बुनियाद योजना (Buniyaad Yojana in Haryana) और सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि ये दोनों कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अति महत्वकांक्षी कार्यक्रमों में से एक हैं. आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी उम्मीद भी है. विभाग की ओर जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बुनियाद कार्यक्रम का कैम्पेन 22 दिसंबर से शुरू हो चुका है और ये 31 दिसंबर तक चलेगा. बुनियाद कार्यक्रम में कोचिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी और ये 31 जनवरी तक चलेगी.

बुनियाद परीक्षा की तारीख (Buniyaad Exam Date)- बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा 7 फरवरी को होगी और इसका परिणाम 14 फरवरी को जारी होगा. इसी कड़ी में लेवल 2 की परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी और 27 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं लेवल 3 में मोटिवेशनल सेमीनार और मूल्यांकन होगा जो 1 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चयनित छात्रों के दाखिले होंगे और 24 अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी. इसी तरह दूसरे फेज में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमे टॉप 400 छात्रों को ऑफलाइन और वेटिंग के 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सुपर-100 के छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा में फिर मारी बाजी, जानिए क्या है ये योजना?

सुपर 100 परीक्षा की तारीख (Super 100 Exam Eate)- शिक्षा विभाग के सबसे सफल कार्यक्रम सुपर 100 के लिए भी आगामी शेड्यूल जारी किया गया है. सुपर 100 के लिए भी जागरूकता कैम्पेन 22 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है और ये कैम्पेन 30 जनवरी तक चलेगा. सुपर 100 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. इसी कड़ी में लेवल वन की परीक्षा 10 फरवरी को होगी और 28 फरवरी को इसका परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. लेवल 2 की परीक्षा 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी और परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित होगा. जबकि 3 मई 2023 को सुपर 100 की कक्षाएं शुरू होंगी.

बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों की सफलता को देखते हुए बुनियाद केंद्रों की संख्या 51 से बढ़ाकर 75 कर दी गई है और अगले सेशन में हर ब्लॉक पर बुनियाद केंद्र स्थापित करने का निर्णय विभाग की ओर से लिया गया है. विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आईआईटी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 9 वीं से ही बिल्कुल फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमे कोचिंग के दौरान छात्रों को विश्वस्तरीय अल्ट्रामॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्पेशल लीज लाइन, इंटरनेट कनेक्शन, ड्यूल डेस्क और बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि वो मौजूदा समय की मांग और कम्पीटीशन के लिए तैयार हो सकें.

क्या है सुपर 100 प्रोग्राम- बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने सुपर 100 की शुरूआत की है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दिलाती है. सुपर-100 प्रोग्राम के तहत छात्रों के चयन के लिए 2018 में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन हुआ था. सुपर-100 प्रोग्राम के तहत पढ़ाई के लिए छात्र या छात्रा के 10वीं में कम से कम 80 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके बाद छात्रों को एक टेस्ट देना पड़ता है. इस टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर सुपर-100 के लिए बच्चों का चयन होता है.

हरियाणा में बुनियाद योजना क्या है- हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को 9वीं क्लास से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की योजना है बुनियाद. इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने बुनियाद नाम से कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है. इस योजना में 2 चरण होते हैं. पहले चरण में प्रत्येक जिले से करीब 200 बच्चे ऑनलाइन कोचिंग लेंगे. पहले चरण में कुल 3 हजार बच्चे होंगे जिन्हें सभी जिलों के 51 बुनियाद सेंटर में कोचिंग दी जायेगी. इन बच्चों का चयन भी परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. सभी बच्चे ऑनलाइन ही इन बुनियाद सेंटर में जाकर टेबलेट के जरिये कोचिंग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

Last Updated : Dec 24, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.