ETV Bharat / state

विपक्ष के हथियारों की धार हुई खत्म, बीजेपी ने नहीं छोड़ा वार के लायकः बराला

विपक्ष की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर बराला ने चुटकी लेते हुए कहा की विपक्ष तैयारी कितनी भी करे उनके पास हथियार नहीं है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष.
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 10:21 AM IST

चंडीगढ़ः विपक्ष की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर बराला ने चुटकी लेते हुए कहा की विपक्ष तैयारी कितनी भी करे उनके पास हथियार नहीं है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के हथियारों के धारों को न तो बीजेपी ने छोड़ा है और न ही जनता ने धार छोड़ी है. बराला ने कहा की बिना धार के हथियारों से कोई चुनौती सरकार को विपक्ष के लोग दे पाएंगे ऐसा नहीं लगता.

subhash barala, haryana news
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष.
undefined

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है की हरियाणा सरकार आगामी बजट में बढ़े फैसले जनहित में लिए जाएंगे. प्रदेश अधयक्ष ने कहा की जिस तरह से केंद्र का बजट आया उसी तरह से हरियाणा का बजट आने के बाद हमारी सरकार फिर सदन में आएगी.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष.
undefined

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. इस कार्यकर्म में देश भर की चुनी हुई महिला सरपंच सिरकत करेंगी. बराला ने कहा कि हरियाणा से सरपंचो के साथ महिला पंचायती राज में महिलाओं को शामिल करने का ये प्रयास रहेगा.

चंडीगढ़ः विपक्ष की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर बराला ने चुटकी लेते हुए कहा की विपक्ष तैयारी कितनी भी करे उनके पास हथियार नहीं है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के हथियारों के धारों को न तो बीजेपी ने छोड़ा है और न ही जनता ने धार छोड़ी है. बराला ने कहा की बिना धार के हथियारों से कोई चुनौती सरकार को विपक्ष के लोग दे पाएंगे ऐसा नहीं लगता.

subhash barala, haryana news
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष.
undefined

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है की हरियाणा सरकार आगामी बजट में बढ़े फैसले जनहित में लिए जाएंगे. प्रदेश अधयक्ष ने कहा की जिस तरह से केंद्र का बजट आया उसी तरह से हरियाणा का बजट आने के बाद हमारी सरकार फिर सदन में आएगी.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष.
undefined

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. इस कार्यकर्म में देश भर की चुनी हुई महिला सरपंच सिरकत करेंगी. बराला ने कहा कि हरियाणा से सरपंचो के साथ महिला पंचायती राज में महिलाओं को शामिल करने का ये प्रयास रहेगा.

---------- Forwarded message ----------
From: "BHUPINDER KUMAR" <bjishtu@gmail.com>
Date: 06-Feb-2019 7:32 PM
Subject: Fwd: 6,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: "BHUPINDER KUMAR JISHTU" <bhupinderkumar@etvbharat.com>
Cc:


---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed 6 Feb, 2019, 18:04
Subject: 6,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को रोजगार देने में सहायक मुद्रा ऋण योजना:-उपायुक्त
कासिम खान 
नूंह। स्वरोजगार के लिए सरलता से ऋण उपलद्ब्रध करवाने तथा छोटे उद्योगो के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत की हुई है इस योजना से लघु व मध्यम आकार के उद्योग शुरू करने के लिए वितीय आवश्यकता को पूरा किया जाता है।
उपायुक्त पंकज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुद्रा ऋण को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें पहला शिशु ऋण जिसकी अधिकतम सीमा पचास हजार रूपये है, दूसरा किशोर ऋण जिसकी सीमा पचास हजार से पांच लाख रूपये तक तथा तीसरा तरूण ऋण जिसकी अधिकतम सीमा दस लाख रूपये तक है।
उन्होंने बताया कि मुद्रा ऋण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छोटी निर्माण ईकाई चलाने वालो से लेकर दुकानदारों, व्यापार करने वालो, कारीगरों, खाद्य उत्पादो व सर्विस सैञ्चटर में काम करने वालों के लिए कारगर योजना है। जो भी व्यञ्चित खुद का व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढाना चाहता है वह इस योजना के तहत ऋण ले सकता है तथा स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य कर सकता है। मुद्रा योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन पत्र के साथ कारोबार की पूरी जानकारी, प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होते है। 
  उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के पहले चरण में आवेदक को बिजनेस प्लान तैयार करना होता है तथा लोन के सभी दस्तावेज तैयार करने होते है। बैंक द्वारा बिजनेस प्लान प्रोजैञ्चट रिपोर्ट के अनुसार ही आवश्यक ऋण का आंकलन किया जाता है। दूसरे चरण में बैंक को दस्तावेजो के साथ लोन का आवेदन फार्म भरकर जमा कराया जाता है तथा तीसरे चरण में आवेदन सही पाये जाने पर बैंक लोन पास करेगा और मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा।
एलडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने इस बारे में बताया कि अब तक जिले में 836 लोगो को मुद्रा योजना के तहत 22 करोड़ 44 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जा चुका है। जिसमें 262 लोगो ने 95 लाख शिशु लोन, 453 लोगों ने 11 करोड़ 62 लाख का किशोर लोन तथा 121 लोगों तरुण मुद्रा लोन के तहत 9 करोड़ 87 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुद्रा लोन की मुख्य विशेषता यह है कि यह लोन बिना गारंटी के लिया जा सकता है, किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं होती तथा ऋण की भुगतान अवधि को पांच वर्ष तक बढाया जा सकता है तथा कारोबारी अपनी जरूरत के हिसाब से मुद्रा कार्ड से पैसे खर्च कर सकता है।
फोटो :- 
कैप्शन :- उपायुक्त पंकज कुमार।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.