चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने हॉस्टल आवंटन समेत कई मांगों को लेकर हंगामा कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि जिन शोधार्थियों के गाइड बाहरी हैं, उनको छात्रावास आवंटित करने से पीयू ने मना कर दिया है. अब इस आदेश को पीयू द्वारा वापस लिया जाए. साथ ही छात्राओं ने कहा कि लड़कियों के छात्रावास संख्या-4 में मेस व कैंटीन खोली जाए.
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हो गई. जिसके बाद छात्रों ने वीसी आवास तक मार्च निकाला और वहां विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद वीसी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी आए और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन छात्र फिर भी नही माने. छात्रों ने कहा कि पीयू उन्हें लिखित में अवगत कराए कि उनकी मांगों को कब पूरा करेगी.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के युवक का अफ्रीका में अपहरण मामला: परिजनों ने BJP सांसद से लगाई रिहाई की गुहार
इसके बाद छात्रों की वीसी ऑफिस के बाहर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत सात युवक गिरफ्तार