चंडीगढ़ः दिसंबर की भारी ठंड के बीच चंडीगढ़ से इंसानियत को तार-तार करने की तस्वीर सामने आई है. जहां कोई अज्ञात व्यक्ति अपनी 6 महीने की बच्ची को स्नेहालय के बाहर छोड़कर चला गया. हालांकि बच्ची बिलकुल सही सलामत है और फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चंडीगढ़ में एक शख्स अपनी 6 महीने की बच्ची को मलोया स्थित स्नेहालय के बाहर लगे झूले में छोड़ गया था. लेकिन दिसंबर की इस कंपकपाती ठंड होने के बावजूद भी इस बच्ची को कुछ नहीं हुआ. सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अंदर से कर्मचारी आए. जिसके बाद तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंः भिवानी: फैमिली आईडी नहीं बनवाई तो इन योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ
फिलहाल अब बच्ची शेल्टर होम में है. जहां पर उसका ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस भी अब बच्ची को छोड़कर जाने वाले की तलाश कर रही है. जिसनें अपनी 6 महीने की मासूम बच्ची को इस कंपकपाती ठंड में ऐसे ही छोड़ दिया.