ETV Bharat / state

सर्विस वोटर्स के लिए बड़ी खबर, इलैक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र से डालेंगे लगभग 1 लाख वोट - चुनाव 2019

चुनाव आयोग ने हरियाणा के सर्विस वोटर के लिए बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजने शुरु कर दिए हैं ताकि वे भी समय से अपने मत का प्रयोग कर सकें.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में 1,05,859 सर्विस वोटर हैं. जिनको पहली बार इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे जा रहे हैं ताकि वे समय पर अपने मत का प्रयोग करके डाक द्वारा सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र में वापिस भेज सकें.

राजीव रंजन ने बताया कि पहली बार भेजे गए पोस्टल बैलेट के साथ वेबसाइट का लिंक के साथ पासवर्ड और पिन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट को एक सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड ऑफिसर डाउनलोड कर वैरिफाई कर सकता है.

उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर अपने पोस्टल बैलेट पेपर को वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे, जिसका खर्च हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा वहन किया जाएगा. पोस्टल बैलेट मतगणना वाले दिन 23 मई, 2019 तक सुबह 7.45 से पहले सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को पहुंचने चाहिए.

राजीव रंजन ने कहा कि सर्विस वोटर बैलेट पेपर के साथ हिदायतों को सावधानी पूर्वक पढ़ लें और अपने बैलेट पेपर को समय पर वापिस भेंजे ताकि उनके मतों को 23 मई, 2019 को मतगणना में शामिल किया जा सके. यदि उनके बैलेट पेपर देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में 1,05,859 सर्विस वोटर हैं. जिनको पहली बार इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे जा रहे हैं ताकि वे समय पर अपने मत का प्रयोग करके डाक द्वारा सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र में वापिस भेज सकें.

राजीव रंजन ने बताया कि पहली बार भेजे गए पोस्टल बैलेट के साथ वेबसाइट का लिंक के साथ पासवर्ड और पिन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट को एक सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड ऑफिसर डाउनलोड कर वैरिफाई कर सकता है.

उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर अपने पोस्टल बैलेट पेपर को वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे, जिसका खर्च हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा वहन किया जाएगा. पोस्टल बैलेट मतगणना वाले दिन 23 मई, 2019 तक सुबह 7.45 से पहले सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को पहुंचने चाहिए.

राजीव रंजन ने कहा कि सर्विस वोटर बैलेट पेपर के साथ हिदायतों को सावधानी पूर्वक पढ़ लें और अपने बैलेट पेपर को समय पर वापिस भेंजे ताकि उनके मतों को 23 मई, 2019 को मतगणना में शामिल किया जा सके. यदि उनके बैलेट पेपर देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा.

चंडीगढ़,  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश के 1,05,859 सर्विस वोटर हैं, जिनको पहली बार इलैक्टिॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे जा रहे हैं ताकि वे समय पर अपने मत का प्रयोग करके डाक द्वारा सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र में वापिस भेज सकें। 
राजीव रंजन ने बताया कि पहली बार भेजे गए पोस्टल बैलेट के साथ वेबसाइट का लिंक के साथ पासवर्ड और पिन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट को एक सप्ताह के भीतर रिकार्ड ऑफिसर डाउनलोड कर वैरिफाई कर सकता है।
उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर अपने पोस्टल बैलेट पेपर को वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे, जिसका खर्च हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। पोस्टल बैलेट मतगणना वाले दिन 23 मई, 2019 तक सुबह 7.45 से पहले सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को पहुंचने चाहिए। 
राजीव रंजन ने कहा कि सर्विस वोटर बैलेट पेपर के साथ हिदायतों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें और अपने बैलेट पेपर को समय पर वापिस भेंजे ताकि उनके मतों को 23 मई, 2019 को मतगणना में शामिल किया जा सके। यदि उनके बैलेट पेपर देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.