गुहला चीका: उपमंडल गुहला चीका की एसडीएम ने निर्माणाधीन फोरलेन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण में कई खामियां पाई. एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को काम में लापरवाही के चलते जमकर लताड़ लगाई.
बता दें कि एसडीएम शशी वसुंधरा शुक्रवार को गुहला क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी. आमजन की तरफ से फोरलेन के निर्माण कार्य के संदर्भ में रखी गई मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मौके पर ही फोरलेन की साइड ड्रेन को जल्द पूरा करने के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सशक्त निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह तक कार्य शीघ्रता से पूरा करवाएं ताकि वाहनों की आवाजाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
निर्माण काम सुचारू रूप से चलाने के दिए निर्देश
उन्होंने ये भी कहा कि शहीद उधम सिंह चौक पर फोरलेन के बनने वाले नाले का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करवाएं और चौक पर विभाग के एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाए ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. उन्होंने कहा कि बिजली के खंबे पूरी तरह से हटाकर ही फोरलेन का नाला बनाया जाए.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस : राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका, 'फंदे के और करीब' पहुंचे चारों दोषी
उन्होंने कहा कि जो मिट्टी और मलवा कार्य के दौरान गुहला रोड़ पर डाला गया है, उसे तुरन्त उठवाएं ताकि आमजन को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की तरफ से की गई घोषणाओं के जितने भी विकास कार्य क्षेत्र में चल रहे हैं, उन्हें अविलंब पूरा किया जाना सुनिश्चित करें.
वहीं निरीक्षण के दौरान उपमंडल अधिकारी शशि वसुंधरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि शहर में नाले के विकास कार्य को लेकर ठेकेदार की तरफ से भारी अनियमितताएं बरती जा रही है. जिसको लेकर शहर में आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.