लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए 16 अप्रैल से चल रही नामांकन की प्रक्रिया 23 अप्रैल को खत्म हो गई. 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
क्या होता है नामांकन पत्रों की जांच में ?
जिसके बाद आज 24 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उम्मीदवारों की ओर से दी गई जानकारियों और नामांकन पत्रों को भरने में हुई त्रुटियों या खाली छोड़ दिए गए कॉलम की जांच की जाती है.
नामांकन पत्र को भरने के दौरान अगर कोई उम्मीदवार अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी देता है या नामांकन पत्र भरने में कोई खामी पाई जाती है तो उस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो जाता है.
आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 12 मई को प्रदेश में मतदान होगा.