चंडीगढ़: प्रदेश में अब जुलाई में स्कूल नहीं खुलेंगे. जुलाई में स्कूल खोले जाने का फैसला टल गया है. प्रदेश में अब स्कूल 15 अगस्त के बाद ही खोले जाएंगे. हालांकि, नई तारीख तय नहीं की गई है. बता दें कि, कोरोना के खतरे को दिखते हुए पिछले तीन महीने से स्कूल बंद है.
दरअसल कोरोना का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन 5.0 में राहत देने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने स्कूलों को 15 अगस्त के बाद ही खोलने का फैसला लिया है.
स्कूलों को लेकर लिए गए फैसले के साथ ही, हरियाणा सरकार ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए भी अहम फैसला लिया है. अब प्रदेश में सभी कॉलेज और यूनिर्विसटीज में केवल फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे, बाकी स्टूडेंट्स की परीक्षाएं नहीं होंगी. यूनियन एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक कुछ दिनों पहले यह ऐलान कर चुके हैं कि देशभर के स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थाएं 15 अगस्त के बाद ही खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-करनाल के कुंजपुरा में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी इसी ओर कदम बढ़ाते हुए ये फैसला किया है. वहीं दूसरे फैसले में सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट करने की बात कही गई है, जिसमें एवरेज मार्किंग को आधार बनाया जाएगा. हालांकि यह फैसला फाइनल इयर स्टूडेंट्स पर लागू नहीं होगा.