नई दिल्ली: मशहूर डांसर और बीजेपी नेता सपना चौधरी नजफगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंची. थाने पहुंच कर सपना चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका की तारीफ की. सपना ने थाने में खाना बना रही महिलाओं को सलाम कर उनका हौसला भी बढ़ाया. वहीं खुद भी महिला पुलिसकर्मियों की खाना बनाने में मदद की.
दरअसल सोमवार को सपना चौधरी नजफगढ़ पुलिस थाने में पहुंची. जब उन्होंने लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पुलिस की तरफ से की जा रही कोशिशों के बारे में जाना तो उन्होंने खुद भी कुछ योगदान करने का मन हुआ. नजफगढ़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज को सपना चौधरी ने अपनी तरफ से भी मदद करने के लिए भी कहा.
डॉक्टर और पुलिस इस देश को बचा रहे हैं- सपना
सपना चौधरी थाने के अस्थाई रसोई में भी पहुंची, जहां महिला पुलिसकर्मी जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बना रही थीं. सपना ने इन महिलाओं को सलाम किया और खुद भी पूड़ियां बेली. इस दौरान सपना ने कहा कि सिर्फ डॉक्टर और पुलिसवाले ही हैं जो इस मुश्किल घड़ी में देश को बचा रहे हैं. खाना बनाने के बाद सपना चौधरी ने भगवान को भोग लगाया और फिर उसके बाद जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने भी पहुंची.
ये भी पढ़ेंः खतरे की घंटी: नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, OPD बंद