चंडीगढ़ः देश आज अपने पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के तहत पूरे देश में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर दौड़ में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में हरियाणा में भी आज अलग-अलग जिलों में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया.
पीएम, सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की इस प्रतिमा का उद्घाटन मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को किया था. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने उनकी जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी भी दिखाई. इसी तरह हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम ने भी आज सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देकर याद किया.
अलग-अलग जिलों में हुए कार्यक्रमः
पंचकूला
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.
फरीदाबाद
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित राज्य स्तरीय खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस मैराथन में शहर के हजारों बच्चों, समाजसेवियों, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पानीपत
देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर पानीपत के लघु सचिवालय में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई. इस अवसर पर पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया वहां मौजूद रही. उन्होंने बच्चों, विधायकों के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.
यमुनानगर
राष्ट्रीय एकता दिवस पर यमुनानगर में आज रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया. मैराथन से पहले सबको एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई गई. उसके बाद यमुनानगर के एसपी और एडीसी ने हरी झंडी दिखा कर इस मैराथन को नेहरू पार्क से रवाना किया.
भिवानी
भिवानी के भीम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ को उपायुक्त सुजान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ भीम स्टेडियम से शुरू होते हुए हांसी गेट से पुराना बस स्टैंड और चिड़िया घर रोड से होते हुए भीम स्टेडियम में पहुंची. मैराथन दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया,
पलवल
पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया. उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में रन फॉर यूनिटी मैराथन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से आरंभ होकर सिटी पुलिस थाना से सोहना रोड से होते हुए डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पहुंची. रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः सरदार पटेल की 144वीं जयंती आज, रन फॉर यूनिटी में दौड़ा हरियाणा