चंडीगढ़: यूटी पुलिस के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए जब शुक्रवार शाम शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली सेक्टर 22 की मार्केट में बम मिलने की सूचना मिली. पुलिस और अन्य जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत लोगों को दूर किया और आगे की अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुट गई.
पुलिस और लोगों की सांस में सांस में तब आई जब जांच पड़ताल में पता चला कि बम का कोई नामोनिशान ही नहीं है. बम होने की सूचना गलत निकली. ये सिर्फ एक संदेह था.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ का ये थाना बना सबसे बेहतरीन, गृह मंत्रालय ने जारी की रैंकिंग
सूटकेस से निकले कपड़े
दरअसल, मार्केट में एक दुकान के बाहर एक बंद लावारिस सूटकेस रखा मिला था, जो कि देखने में संदिग्ध लगा रहा था. संदेह हुआ कि इसमें बम हो सकता है और लोगों में ये अफवाह तेजी से फैल गई कि सेक्टर 22 की मार्केट में बम है. संदिग्ध सूटकेस की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब सूटकेस को खोला गया तो सूटकेस से कपड़े बरामद हुए.