चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सभी मुख्य जिला सड़कों और राज्यीय राजमार्गों के निर्माण और मरम्मत के लिए बिटुमिनस (तारकोल और सिंथेटिक या प्लास्टिक का मिश्रण) की सतह के आधार पर वीजी-40 ग्रेड और वीजी-30 ग्रेड की गुणवत्ता से बनाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए बिटुमिनस से बनी सड़कों की ऊपरी परत में प्लास्टिक कचरे का उपयोग होगा.
प्रदेश में सभी मुख्य जिला सडक़ों और राज्यीय राजमार्गों के निर्माण के लिए डेंस बिटुमिनस मैकाडेम(डीबीएम) बिटुमिनस कंकरीट(बीसी) के काम में वीजी-40 ग्रेड बिटुमन का उपयोग किया जाएगा. निर्धारित बिटुमिनस सतह का 40 मिलीमीटर से अधिक होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सीएम की अपील, सामाजिक बुराई के लिए सामाजिक आंदोलन जरूरी
इसी प्रकार, जहां 40 मिलीमीटर से कम बिटुमिनस सतह की आवश्यकता है वहां बीसी कार्य में वीजी-30 ग्रेड बिटुमन का उपयोग किया जाएगा. केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों/केन्द्रीय सडक़ कोष और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए बिटुमिनस से बनी सडक़ों की ऊपरी परत में प्लास्टिक कचरे का उपयोग किया जाएगा.