फरीदाबाद: जिले में आज एक मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने ऐपेक्सहॉस्पीटल के गेट पर शव को रखकर डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
परिजनों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके मरीज के साथ बड़ी लापरवाही की, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई.
बहरहाल मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं, मृतक के संबंधियों ने अस्पताल को सील करने के लिए भी पुलिस से शिकायत की.
हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस को सूचित करना पड़. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.