चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बीच एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला. हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब रणदीप सुरजेवाला ने अपनी हार के बाद ट्वीटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. जय हो कैथल. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायकी का चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला 2009 और 2014 में कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.
-
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय हो कैथल!
दिवाली की शुभकामनाएँ!!! pic.twitter.com/oc5v6CzwyL
">ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 27, 2019
जय हो कैथल!
दिवाली की शुभकामनाएँ!!! pic.twitter.com/oc5v6CzwyLये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 27, 2019
जय हो कैथल!
दिवाली की शुभकामनाएँ!!! pic.twitter.com/oc5v6CzwyL
हरियाणा में कैथल सीट पर रणदीप सुरजेवाला की हार कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि रणदीप सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और कांग्रेस की ओर से सीएम फेस के रुप में उनकी गिनती होती है.
ये भी पढ़ें- 53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार
जींद उपचुनाव में भी मिली थी हार
इससे पहले फरवरी 2019 में जींद में हुए विधानसभा के उपचुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब विधानसभा के चुनाव में भी रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा है. जिससे उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी गहरा धक्का लगा है.
बीजेपी ने पहली बार जीती कैथल सीट
बीजेपी उम्मीदवार लीला राम गुर्जर के हाथों रणदीप सुरजेवाला की हार बीजेपी के लिए कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. बल्कि अपने पूरे चुनावी राजनीति के दौरान भगवा पार्टी ने पहली बार कैथल विधानसभा की सीट जीती है.