चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंदी और तालाबंदी भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन गई है.
प्रदेश सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग, आईटी उद्योग गुरुग्राम में, हैंडलूम और टेक्साइल्स लूटा पानीपत में, ट्रैक्टर और मैनुफैक्चरिंग उद्योग लूटा फरीदाबाद में, होंडा और सुजुकी कंपनियां मानेसर में बंद हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार है की सोई बैठी है.
ये भी पढ़िए: नायब तहसीलदार पेपर लीक मामले के आरोपी पर कार्रवाई कब, सीएम भी आचार संहिता का हवाला देकर बच निकले
वोट की चोट से सबक सिखाएगी जनता-सुरजेवाला
कांग्रेस विधायक रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुनाफा कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को एक लाख 45 हजार करोड़ का मुनाफा देकर छोटे दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में युवा बेरोजगार हैं. प्रदेश में बेरोजगारी की दर 29% हो गई है. हर तरफ मंदी का आलम है. इस बार वोट कर प्रदेश की जनता हरियाणा सरकार को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर लघु सचिवालय में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, दीवारों से नहीं हटाए गए सरकारी कैलेंडर