ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट, जानिए कब तक मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

हरियाणा में बुधवार से जारी बारिश और तेज हवाओं का दौर (rainfall thunderstorm alert in Haryana) आगे भी जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में लू और गर्मी का दौर फिलहाल थम गया है.

rainfall thunderstorm alert in Haryana
हरियाणा में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट
author img

By

Published : May 25, 2023, 12:53 PM IST

चंडीगढ़: पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में नौतपा के पहले दिन से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. जहां आमतौर पर नौतपा के नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है. वहीं इस बार नौतपा की शुरुआत बारिश और आंधी से हुई है, जिसके कारण तापमान में कमी आई है और लोगों को भी गर्मी से राहत मिल रही है.


चंडीगढ़ मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में बारिश का दौर अगले 3 दिन तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है. जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी व लू की जगह बारिश और ठंडी हवाओं ने ले ली है. हरियाणा में बारिश का दौर इस महीने के अंत तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें : Weather Forecast : पूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम

rainfall thunderstorm alert in Haryana
चंडीगढ़ मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की एडवाइजरी : इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. हरियाणा के 12 से अधिक जिलों में बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान लोग बाहर जाने से बचें और पेड़ों के नीचे खड़े न हो. इसके साथ ही किसानों को इस दौरान कीटनाशक और उर्वरकों का प्रयोग स्थगित करने की सलाह दी गई है.
पढ़ें : हरियाणा में मौसम का हाल: सोमवार को 46 डिग्री था तापमान, बुधवार को ओले पड़ने की चेतावनी, अगले 5 दिन खतरनाक है मौसम



हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट: हरियाणा का तापमान में 5 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्य दिल्ली और पंजाब में भी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज और 29 मई (सोमवार) को दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में सक्रिय होंगे, जिसके कारण इस महीने बारिश का दौर जारी रहेगा. इन दिनों हो रही बारिश का असर अगले महीने भी रहेगा और प्रदेश का तापमान जून के पहले सप्ताह में भी सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

चंडीगढ़: पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में नौतपा के पहले दिन से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. जहां आमतौर पर नौतपा के नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है. वहीं इस बार नौतपा की शुरुआत बारिश और आंधी से हुई है, जिसके कारण तापमान में कमी आई है और लोगों को भी गर्मी से राहत मिल रही है.


चंडीगढ़ मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में बारिश का दौर अगले 3 दिन तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है. जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी व लू की जगह बारिश और ठंडी हवाओं ने ले ली है. हरियाणा में बारिश का दौर इस महीने के अंत तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें : Weather Forecast : पूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम

rainfall thunderstorm alert in Haryana
चंडीगढ़ मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की एडवाइजरी : इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. हरियाणा के 12 से अधिक जिलों में बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान लोग बाहर जाने से बचें और पेड़ों के नीचे खड़े न हो. इसके साथ ही किसानों को इस दौरान कीटनाशक और उर्वरकों का प्रयोग स्थगित करने की सलाह दी गई है.
पढ़ें : हरियाणा में मौसम का हाल: सोमवार को 46 डिग्री था तापमान, बुधवार को ओले पड़ने की चेतावनी, अगले 5 दिन खतरनाक है मौसम



हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट: हरियाणा का तापमान में 5 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्य दिल्ली और पंजाब में भी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज और 29 मई (सोमवार) को दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में सक्रिय होंगे, जिसके कारण इस महीने बारिश का दौर जारी रहेगा. इन दिनों हो रही बारिश का असर अगले महीने भी रहेगा और प्रदेश का तापमान जून के पहले सप्ताह में भी सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.