चंडीगढ़ः हरियाणा में वेदर डिपार्टमेंट ने 19 तारीख तक मौसम में बदलाव और हल्की बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट रहेगी.
हिसार
हरियाणा के हिसार जिले में बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है. मौसम में आए इस बदलाव से आमजन के साथ-साथ किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिसके चलते अब किसानों ने फसल बिजाई का काम भी शुरू कर दिया है.
फतेहाबाद
फतेहाबाद के टोहाना वासियों ने भी सोमवार को गर्मी से राहत की सांस ली है. गर्मी से उबल रही नहरी नगरी टोहाना में देर शाम तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है.
भिवानी
वहीं लू के थपेड़ों से परेशान भिवानी वासियों को आखिरकार सोमवार सुबह बारिश की बौछारों ने राहत दी. बादलों की काली घटा के साथ जिले में जोरदार बारिश हुई.