दिल्ली/चंडीगढ़:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौजूद रहे.
कांग्रेस ने खेला नया दांव
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है और लगातार चुनाव जीतने का दावा कर रही है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए एक और दांव खेल दिया है. जो आने वाले चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकता है.
राहुल गांधी ने दिया नारा
कांग्रेस ने जन आवाज नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है और इस घोषणा पत्र के जरिए राहुल गांधी ने नारा दिया. गरीबी पर वार, 72 हजार. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि बीजेपी ने देश को तोड़ने का काम किया हम जोड़ने का करेंगे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें
- हम देश को जोड़ने का काम करेंगे- राहुल
- 'किसानों के लिए अलग बजट का वादा'
- रेल बजट के तर्ज पर लागू होगा किसान बजट- राहुल
- 'घोषणा पत्र का पहला थीम न्याय है'
- 'मनरेगा में 150 दिन रोजगार की गारंटी'
- 'जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा किसानों पर खर्च होगा'
- 'देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर महीने सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा'
- 'सरकरी अस्पतालों को मजबूत करने का वादा'
- शिक्षा और स्वास्थ्य भारत के विकास के लिए बहुत जरुरी- राहुल गांधी