चंडीगढ़: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में हुंकार भरी. राहुल गांधी ने बीजेपी पर कई सियासी वार किए.
मोदी ने देश अंबानी को बेचा-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने देश अंबानी को बेच दिया है. राहुल ने कहा कि पीएम ने देश का पैसा सिर्फ 15 उद्योगपतियों में बांट दिया. हम ये पैसा देश की 25 करोड़ जनता को बांटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
'मेरे साथ बहस करें पीएम'
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे साथ बहस करें, मैं सिर्फ 15 मिनट बोलूंगे, लेकिन 15 मिनट के बाद मोदी साहब देश को अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं बचेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी मेरे पिता और दादी से नफरत करते हैं, लेकिन मैं उनसे उतना ही प्यार करता हूं.
राहुल गांधी ने विकास की बात करते हुए कहा कि हमे विकास के मामले में सिर्फ चीन से ही आगे नहीं निकलना है. मैं चाहता हूं कि मोबाइल फोन के पीछे मेड इन इंडिया की जगह मेड इन चंडीगढ़ लिखा हो.