चंडीगढ़: मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पहुंची. इस मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रॉफी का यूनिवर्सिटी में स्वागत किया गया.
14 साल बाद जीती है ट्रॉफी
यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्पोर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा इसको धूमधाम से यूनिवर्सिटी में घुमाया गया और ट्रॉफी की प्रदर्शनी लगाई. राष्ट्रीय स्पोर्ट्स दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी को खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 14 साल बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी जीतने का अवसर मिला है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था सम्मानित
यह नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्रॉफी पंजाब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजकुमार और खेल निदेशक प्रोफेसर परविंदर सिंह को प्रदान की थी, जिसके बाद यह ट्रॉफी चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पहुंची.
15 लाख का नगद पुरस्कार भी मिला
इस ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी स्पोर्ट्स विभाग को मिला है, जिसके चलते चंडीगढ़ की मेंबर पार्लियामेंट किरण खेर भी पहुंची थी. जिन्होंने इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजकुमार और स्पोर्ट्स विभाग के छात्र और अध्यापकों को ढेर सारी बधाई दी.
वाइस चांसलर ने कहा कि आगे भी जीतने की होगी कोशिश
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा कि इस साल यह ट्रॉफ़ी यहाँ पीयू ने जीती है और भविष्य में पंजाब यूनिवर्सिटी ही इस ट्रॉफी को हासिल करेगा उसके लिए जो कड़ी मेहनत छात्रों ने की है उसकी सराहना की जा रही