चंडीगढ़: शहर के पूर्व वायु सेना कर्मी रमेश यादव ने गुरुग्राम के हीरो हौंडा चौक पर बने फ्लाईओवर में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए था. वहीं शिकायत के कुछ दिन बाद पुल गिर गया था. इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारियों के नाम भी शामिल हुए थे. जिसके बाद से रमेश यादव पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर धमकियां दी जा रही हैं.
रमेश कई बार अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें और उनके परिवार को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई है. रमेश यादव को मिल रही धमकियों को लेकर उसके वकील प्रदीप रापड़िया ने कहा कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है.
वकील प्रदीप रापड़िया ने कोर्ट को बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया करवाने का प्रावधान है और इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है, लेकिन आला पुलिस अधिकारियों को गुहार लगाने के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई है.
ये भी पढ़ें: साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'
वहीं कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को तुरंत याचिकाकर्ता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही उप पुलिस कमिश्नर को अगली सुनवाई पर इस संबंध में एफिडेविट फाइल कर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा. वहीं सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक बनियान ने पक्ष रखा. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.