ETV Bharat / state

ड्रग तस्कर चीता की गिरफ्तारी के बाद पंजाब सीएम की पाक को चेतावनी, 'तुम्हारे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि तुम ले आओ कितने हथियार लाओगे, तुम्हारे मंसूबे नाकामयाब कर देंगे.

Punjab CM warns Pakistan after Narco Terrorist Ranjit Singh arrested by punjab haryana police
रंजीत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब सीएम की पाक को चेतावनी
author img

By

Published : May 10, 2020, 12:27 PM IST

Updated : May 10, 2020, 4:57 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को कुख्यात नार्को-आतंकी रंजीत सिंह को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया. रंजीत की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर भारत में पाकिस्तान की नापाक साजिशों का खुलासा हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के कारण संकट की स्थिति है. इसके बावजूद पुलिस बल सीमा पर चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकियों ने सोचा होगा कि इस समय भारत की ध्यान कोरोना वायरस पर है और वो लोग अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन मैंने जैसे कहा था कि हम आतंक की कमर तोड़ेंगे, हमारे हाथ नशा तस्करी की बहुत बड़ी मछली लगी है. इससे बड़ा तस्कर कोई हो नहीं सकता है. ये वो लोग थे जो हिजबुल मुजाहिदीन को पैसों की मदद करते थे. इनका एक आतंकी अमृतसर में भी पकड़ा था.

सुनिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान

पंजाब सीएम की पाकिस्तान को चेतावनी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को हम बता देंगे कि हम उनके साथ क्या करते हैं. वो भूल जाएं कि अब पाकिस्तान में नशा बढ़ेगा. हम पाकिस्तान की आतंकी शाजिशों को नाकाम करेंगे. उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि तुम ले आओ कितने हथियार लाओगे, तुम्हारे मंसूबे नाकामयाब कर देंगे.

पंजाब के सीएम ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है तब से 155 लोगों को गिरफ्तार किया है जो आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने चाइना के बने ड्रोनों को पकड़ा है. पंजाब के सीएम ने पंजाब में हुई सभी कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को पंजाब और हरियाणा पुलिस की टीमों के साथ हरियाणा के सिरसा में एक नार्को टेररिस्ट रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला है कि रंजीत के कथित रूप से हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के साथ संबंध थे, जो हाल ही में जम्मू और कश्मीर में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

ये पढ़ें- 8 महीने से भेष बदलकर सिरसा के छोटे से गांव में छिपा था 'चीता', जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

चंडीगढ़: शनिवार को कुख्यात नार्को-आतंकी रंजीत सिंह को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया. रंजीत की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर भारत में पाकिस्तान की नापाक साजिशों का खुलासा हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के कारण संकट की स्थिति है. इसके बावजूद पुलिस बल सीमा पर चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकियों ने सोचा होगा कि इस समय भारत की ध्यान कोरोना वायरस पर है और वो लोग अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन मैंने जैसे कहा था कि हम आतंक की कमर तोड़ेंगे, हमारे हाथ नशा तस्करी की बहुत बड़ी मछली लगी है. इससे बड़ा तस्कर कोई हो नहीं सकता है. ये वो लोग थे जो हिजबुल मुजाहिदीन को पैसों की मदद करते थे. इनका एक आतंकी अमृतसर में भी पकड़ा था.

सुनिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान

पंजाब सीएम की पाकिस्तान को चेतावनी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को हम बता देंगे कि हम उनके साथ क्या करते हैं. वो भूल जाएं कि अब पाकिस्तान में नशा बढ़ेगा. हम पाकिस्तान की आतंकी शाजिशों को नाकाम करेंगे. उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि तुम ले आओ कितने हथियार लाओगे, तुम्हारे मंसूबे नाकामयाब कर देंगे.

पंजाब के सीएम ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है तब से 155 लोगों को गिरफ्तार किया है जो आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने चाइना के बने ड्रोनों को पकड़ा है. पंजाब के सीएम ने पंजाब में हुई सभी कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को पंजाब और हरियाणा पुलिस की टीमों के साथ हरियाणा के सिरसा में एक नार्को टेररिस्ट रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला है कि रंजीत के कथित रूप से हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के साथ संबंध थे, जो हाल ही में जम्मू और कश्मीर में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

ये पढ़ें- 8 महीने से भेष बदलकर सिरसा के छोटे से गांव में छिपा था 'चीता', जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

Last Updated : May 10, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.