चंडीगढ़: कृषि कानून को लेकर जारी बवाल अभी तक थमा नहीं है. इसको लेकर हरियाणा और पंजाब में राजनीति भी तेज हो गई है. कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी हरियाणा और पंजाब का दौरा करने वाले हैं. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और उनके इस रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
पंजाब के सीएम ने अनिल विज पर बोला तीखा हमला
उनकी इस ट्रैक्टर रैली को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच राजनीति बयानबाजी भी तेजी हो गई है. पहले अनिल विज ने राहुल गांधी के हरियाणा के दौरे को लेकर कहा था कि उनको अंदर आने नहीं देंगे. अनिल विज ने कहा था अगर वे हरियाणा में आएंगे तो माहौल खराब कर देंगे. अनिल विज के इस बयान के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अनिल विज पर निशाना साधा और सवाल दागे.
‘क्या हरियाणा में जंगल राज है?’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राज्य में दाखिल न होने देने की धमकी दी जा रही है. कैप्टन ने कहा कि क्या हरियाणा में जंगल राज है ? जो राहुल गांधी को नहीं आने देंगे. कैंप्टन ने अनिल विज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार चाहे कितना भी कांग्रेस की आवाज दबा ले, लेकिन इससे कांग्रेस का हौसला कम होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अनिल विज की इस धमकी से कांग्रेस को किसानों के हकों के लिए संघर्ष करने के लिए और हौसला मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पहला कदम रखते ही राहुल गांधी पहले किसानों से माफी मांगे- जेपी दलाल
ये है राहुल गांधी कार्यक्रम
बता दें कि, राहुल गांधी 6,7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी 6 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के पेहवा में एंट्री करेंगे. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कांग्रेस ने रूपरेखा तैयार कर ली है.