चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इलेक्शन कमेटी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. अब 6 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन विजेताओं का नाम भी घोषित किया जाएगा.
इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के सिद्धू ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनावों की लिस्ट जारी की गई है, जो कि अंतिम लिस्ट है और चुनावों में खास ध्यान रखा जाएगा कि कोविड 19 की गाइडलाइंस की पालना की जाएगी. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को मतदान होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को सोशल मीडिया के जरिए ही मतदाताओं तक पहुंचने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: कांग्रेसी उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के नामांकन में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
उन्होंने बताया कि प्रेसिडेंट के लिए पुनीता सेठी, जी बीएस ढिल्लों और दयाल प्रताप सिंह रंधावा के बीच में मुकाबला होगा. वाइस प्रेसिडेंट के लिए हृदय पाल सिंह राही, विकास मलिक और शर्मिला शर्मा के बीच मुकाबला होगा. हॉनरेरी सेक्रेटरी के लिए चंचल सिंह, रविंद्र कुमार बंगार और अमन रानी के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी के लिए तनु शर्मा और मनजीत कौर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए संजय बंसल जो कि सीनियर एडवोकेट हैं उन्हें चुना गया है. वहीं लेडी मेंबर के तौर पर दलजीत कौर को चुना गया है.