पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आज चुनाव होंगे. इन चुनावों में अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में है. जिनमे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष डीपीएस रंधावा को इस बार पुनीता सेठी और जीबीएस ढिल्लों टक्कर देने जा रहे हैं.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट केएस सिद्धू ने बताया कि इन चुनावों में हाई कोर्ट के 3604 वकील मतदान में भाग लेंगे. इस चुनाव में उपाध्यक्ष के पद पर ह्रदय पाल सिंह राही, विकास मलिक और शर्मीला शर्मा का मुकाबला होगा.
सचिव पद पर भी तीन उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें चंचल सिंगला, रविंदर कुमार बांगड़ और अमन रानी शामिल हैं. संयुक्त सचिव के पद पर कनु शर्मा और मंजीत कौर और ट्रेजरर के पद पर जगजीत सिंह चतरथ, परमप्रीत सिंह बाजवा और साहिल गंभीर मैदान में हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की इलेक्शन कमेटी के चुनावी शेड्यूल के अनुसार सुबह 9 से शाम साढ़े 4 बजे तक चुनाव होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी और देर रात तक नतीजे आ जाएंगे.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: यहां जहरीली शराब पीकर मर रहे थे लोग, चुनाव में व्यस्त थी पुलिस