चंडीगढ़/पुणे: रविवार सुबह-सुबह महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक कार हादसा (Pune-Mumbai Expressway Car Accident) हो गया. इस हादसे में सवार पांच लोगों की मौत (Five People Death in Pune Road Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि पांचों मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं.
कैसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक एक कार में पांच लोग पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे से मुंबई की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में चली गई. कार के दूसरे लेने में जाने की वजह से सामने से आ रही कैंटर से टक्कर हो गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
ये पढे़ं- फतेहाबाद फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली से एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार
हादसे के बाद राहगीरों ने स्थानीय प्रशासन को इस हादसे के बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे एंबूलेंस ने मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP