चंडीगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वी जयंती के मौके पर हरियाणा सरकार की ओर से आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेसुशासन दिवस के मौके पर कई अहम योजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम ने दस महकमों को सुशासन और ई-सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया. सीएम ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत राज्य के 202 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति योजना का शुभारंभ भी किया.
बता दें कि पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद ऐसे जिले हैं, जहां पहले से ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. 25 दिसंबर से जो नए 202 गांव जगमग हो जाएंगे उनमें यूएचबीवीएन के सोनीपत सर्कल के 14 गांव, पानीपत के 18, रोहतक के 09, झज्जर के 20 और कैथल के 16 एवं डीएचबीवीएन में गुरुग्राम के 19, नारनौल के 95 और हिसार के 11 गांव शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: करनाल में किसानों ने बसताड़ा टोल को 3 दिन के लिए फ्री कराया
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कहा हम ई-ऑफिस प्रणाली शुरू कर रहे हैं. इस प्रणाली से सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की परफॉर्मेंस का आंकलन हो सकेगा. प्रदेश इस वक्त 3 लाख के करीब कर्मचारी हैं, लेकिन स्वीकृत पद साढ़े 4 लाख के करीब हैं लेकिन वास्तव में हमें कितने कर्मचारियों की जरूरत है हमे नहीं पता. ई-ऑफिस के माध्यम से हम ये तय कर सकेंगे जो कर्मचारी या अधिकारी कम काम कर रहे हैं या उनके पास काम नहीं है उन पदों को हम समाप्त करेंगे.