चंडीगढ़: सेक्टर-45 स्थित बुडैल मॉडल जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैरग नंबर नौ में हत्या समेत अन्य धाराओं में बंद दो कैदियों ने जेल के अंदर गश्त कर रहे जेल कर्मी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. साथ ही मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी. शोर होने के बाद दूसरे जेल कर्मी मौके पर पहुंचे और साथी कर्मचारी को छुड़ाया.
जानकारी के मुताबिक देर शाम जेल कर्मी राजल अपनी ड्यूटी पर तैनात था. जो जेल के अंदर गश्त कर रहा था. इस दौरान बैरग नंबर नौ में बंद अजय, विजय नाम के दो कैदियों ने अपने घर पर राजल से बात कराने के लिए कहा. जेलकर्मी राजल ने दोनों को समझाते हुए बताया कि लैंडलाइन फोन खराब है. जिसके कारण वो उन दोनों को बात नहीं करवा सकता.
इस बात से गुस्साए दोनों कैदियों ने पहले तो बहस करना शुरू कर दिया. जब तक जेलकर्मी कुछ समझ पाता कि दोनों ने हाथापाई करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर कैदियों ने उसकी पिटाई कर दी. शोर सुनकर दूसरे जेलकर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद राजल को छुड़ाया गया.
ये भी पढ़िए: फतेहाबादः कोरोना को लेकर अलर्ट, नागरिक अस्पताल के बाहर बनाया गया वार्ड
हैरानी की बात ये है कि जेल कर्मी से मारपीट के बाद भी जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई.जेल कर्मी से मारपीट करने कैदी हत्या केस में बंद है.जब कि दूसरा आरोपी विजय लड़ाई झगड़े के केस में बंद है. जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है.