चंडीगढ़: अब हरियाणा में घूमंतु जाति के 3808 परिवारों के सिर पर छत होगी. दरअसल किफायती आवास भागीदारिता के तहत इन परिवारों के लिए आवासीय परियोजना की रिपोर्ट को हरी झंडी मिल चुकी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में मिली मंजूरी
ये स्वीकृति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में दी गई. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सभी के लिए घर योजना के तहत 80 शहरों के 3,61,365 आवेदनकों का केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति द्वारा चयन किया गया है. जिनमें 1,77,071 किफायती दरों पर आवास, 52,945 बीएलसी (एन),14,466 बीएलसी(ई) आवास और 367 सीटू स्लम रिडेवलपमेंट (आइएसएसआर) शामिल हैं .
मुख्स सचिव ने अधिकारियों को दिए आदेश
बैठक में अरोड़ा ने अधिकारियों को जल्द इन घरों के नक्शे बनवाने के लिए दरें तय करने, वास्तुकारों को इंपैनल करने और नक्शों का मानक डिजाइन तय करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के काम में में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.