ETV Bharat / state

खुशखबरी: घूमंतु जाति के 3808 परिवारों को मिलेगा घर, हरियाणा में इस योजना को मिली मंजूरी - आवासीय परियोजना

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक ली. जिसमें प्रधानमंत्री आवासीय परियोजना को मंजूर किया गया.

खुशखबरी: घुमंतू जाति के 3808 परिवारों के सिर पर होगी छत, आवासीय परियोजना  को मिली हरी झंडी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 5:39 PM IST

चंडीगढ़: अब हरियाणा में घूमंतु जाति के 3808 परिवारों के सिर पर छत होगी. दरअसल किफायती आवास भागीदारिता के तहत इन परिवारों के लिए आवासीय परियोजना की रिपोर्ट को हरी झंडी मिल चुकी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में मिली मंजूरी
ये स्वीकृति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में दी गई. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सभी के लिए घर योजना के तहत 80 शहरों के 3,61,365 आवेदनकों का केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति द्वारा चयन किया गया है. जिनमें 1,77,071 किफायती दरों पर आवास, 52,945 बीएलसी (एन),14,466 बीएलसी(ई) आवास और 367 सीटू स्लम रिडेवलपमेंट (आइएसएसआर) शामिल हैं .

क्लिक कर देखें वीडियो

मुख्स सचिव ने अधिकारियों को दिए आदेश
बैठक में अरोड़ा ने अधिकारियों को जल्द इन घरों के नक्शे बनवाने के लिए दरें तय करने, वास्तुकारों को इंपैनल करने और नक्शों का मानक डिजाइन तय करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के काम में में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

चंडीगढ़: अब हरियाणा में घूमंतु जाति के 3808 परिवारों के सिर पर छत होगी. दरअसल किफायती आवास भागीदारिता के तहत इन परिवारों के लिए आवासीय परियोजना की रिपोर्ट को हरी झंडी मिल चुकी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में मिली मंजूरी
ये स्वीकृति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में दी गई. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सभी के लिए घर योजना के तहत 80 शहरों के 3,61,365 आवेदनकों का केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति द्वारा चयन किया गया है. जिनमें 1,77,071 किफायती दरों पर आवास, 52,945 बीएलसी (एन),14,466 बीएलसी(ई) आवास और 367 सीटू स्लम रिडेवलपमेंट (आइएसएसआर) शामिल हैं .

क्लिक कर देखें वीडियो

मुख्स सचिव ने अधिकारियों को दिए आदेश
बैठक में अरोड़ा ने अधिकारियों को जल्द इन घरों के नक्शे बनवाने के लिए दरें तय करने, वास्तुकारों को इंपैनल करने और नक्शों का मानक डिजाइन तय करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के काम में में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

Intro:एंकर -
हरियाणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के वर्ष 2022 तक हर परिवार को छत मुहैया करवाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में पहल करते हुए किफायती आवास भागीदारिता -प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घुमन्तु जाति के 3808 परिवारों के लिए आवासीय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की है । यह स्वीकृति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में दी गई । प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सभी के लिए घर योजना के अंतर्गत 80 शहरों के 3,61,365 आवेदनकों का केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति द्वारा चयन किया गया है जिनमें 1,77,071 किफायती दरों पर आवास, 52945 बीएलसी (एन),14466 बीएलसी (ई) आवास तथा 367 इन सीटू स्लम रिडेवलपमेंट
(आइएसएसआर) शामिल हैं ।

Body:वीओ -
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को चण्डीगढ में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की 12वीं बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सभी के लिए घर योजना के अंतर्गत 80 शहरों के 3,61,365 आवेदनकों का केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति द्वारा चयन किया गया है जिनमें 1,77,071 किफायती दरों पर आवास, 52945 बीएलसी (एन),14466 बीएलसी (ई) आवास तथा 367 इन सीटू स्लम रिडेवलपमेंट (आइएसएसआर) शामिल हैं।बैठक में इन सीटू स्लम रिडेवलपमेंट के घटक में दो स्लम बस्तियों नामत: असंध की डेहाबस्ती तथा जींद जिले की टपरीवास कलोनियों की विस्तृत कार्य योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में अरोड़ा नेे अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के नेतृत्व वाले आवास के निर्माण/विस्तार के लिये सहायता घटक हेतु नक्शे बनवाने के लिए दरें तय कर वास्तुकारों को इंपैनल करने और नक्शों का मानक डिजाइन तय करने के निर्देश दिये । इसके अतिरिञ्चत, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि लाभार्थी के नेतृत्व वाले आवास की निर्माण योजना में अब तक 343 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मकान बनाये जा चुके हैं, 4165 मकानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और 10812 लाभार्थियों को आशयपत्र जारी कर दिये गये हैं। इसके अलावा 31.59 करोड़ रुपये की सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई है। बैठक में बताया गया कि आवास बोर्ड द्वारा किफायती आवास योजना के तहत 19 शहरों में 2593 लाभार्थियों को फ्लैट दिया जाना फाइनल किया जा चुका है। लोगों को क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के बारे में कैंप लगाकर शिक्षित किया जा रहा है ।Conclusion:लाभार्थी के नेतृत्व वाले आवास की निर्माण योजना में अब तक 343 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मकान बनाये जा चुके हैं, 4165 मकानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और 10812 लाभार्थियों को आशयपत्र जारी कर दिये गये हैं । घुमन्तु जाति के 3808 परिवारों के लिए आवासीय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति मिलना घुमंतू जाति के लोगो के लिए बड़ी राहत है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.