ETV Bharat / state

दबंगों ने बच्चों के सामने किया गर्भवती से दुष्कर्म - गर्भवती महिला दुष्कर्म मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के छतरपुर में दबंगों ने मिलकर पहले तो गर्भवती महिला की पिटाई की फिर महिला के बच्चों और सास के सामने उसका दुष्कर्म किया. महिला का गुनाह बस इतना था कि उसके पति और देवर ने दबंगों के खेत में काम करने से मना कर दिया था.

pregnant woman molested and raped chhatarpur madhya pradesh
pregnant woman molested and raped chhatarpur madhya pradesh
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:43 AM IST

छतरपुर/चंडीगढ़: मध्यप्रदेश में दबंगों ने एक दलित परिवार पर के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया. दबंगों ने गर्भवती दलित महिला से उसके बच्चों के सामने पहले दुष्कर्म किया फिर उसे जानवरों की तरह पीटा. विरोध करने पर उसकी 70 वर्षीय सास हरबाई की भी बुरी तरह पिटाई की. बदमाशों ने उन्हें पिछले 4 दिनों से उनके ही घर में बंधक बनाकर रखा था और उनका हुक्का पानी बंद कर दिया था. उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा और ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा है.

दबंगों ने बच्चों के सामने किया गर्भवती से दुष्कर्म, देखें वीडियो

पीड़ित महिला और सास को घर में बनाया बंधक

महिला के पति का कसूर सिर्फ इतना सा था कि उसने बीमारी के चलते गांव के दबंग पटेल के यहां खेतों में काम करने से मना कर दिया था. जिसपर महिला के पति और महिला के देवर के साथ दबंग विनोद पटेल, बद्री पटेल और प्रदीप पटेल ने पहले तो जमकर मारपीट की जिससे दोनों भाई जान बचाकर गांव से भाग गए.

दबंगाई इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी 5 माह से गर्भवती पत्नी के साथ उसके नाबालिग बच्चों और सास के सामने मारपीट कर दुष्कर्म किया. वो मामले की रिपोर्ट ना कर सकें, इसके लिए उन्हें उनके ही घर में बंधक बना दिया. जहां वो लोग पिछले 4-5 दिनों से भूखे-प्यासे तड़फ रहे हैं. उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.

गर्भवति महिला की बिगड़ी तबियत

गर्भवति से मारपीट और रेप के बाद उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी घायल हो गया है. महिला के पेट में जोरों का दर्द है. पेट में बच्चे उसकी हालत कैसी है? कोई अनहोनी तो नहीं हो गई? कुछ भी नहीं पता. इलाज ना मिल पाने से कहीं महिला भी जान ना गंवा बैठे. पीड़ित महिला का कहना है कि मुझसे विनोद पटेल, बद्री पटेल और प्रदीप पटेल ने मारपीट और दुष्कर्म किया. हमें किसी से और किसी को हमसे मिलने नहीं दिया जा रहा. दबंगों का साफ कहना है कि जो भी इनसे मिलेगा या साथ देगा वह जान से जाएगा.

मौसेरे भाई ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पुलिस को नहीं है मामले की जानकारी

मामले की जानकारी जब क्षेत्र थानेदार को दी तो थानेदार इस मामले से बिल्कुल अनभिज्ञ थे. और अब उनका कहना है कि जानकारी आपके द्वारा लगी है, तो हम अभी पुलिसबल के साथ दबिश पर निकलते हैं और मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

  • कांग्रेस करेगी आंदोलन

मामले पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने सांसद वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छतरपुर जिला और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में सभी दोषियों को 24 घंटे के अंदर नहीं पकड़ा गया तो युवा कांग्रेस जिले और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी और सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी.

छतरपुर/चंडीगढ़: मध्यप्रदेश में दबंगों ने एक दलित परिवार पर के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया. दबंगों ने गर्भवती दलित महिला से उसके बच्चों के सामने पहले दुष्कर्म किया फिर उसे जानवरों की तरह पीटा. विरोध करने पर उसकी 70 वर्षीय सास हरबाई की भी बुरी तरह पिटाई की. बदमाशों ने उन्हें पिछले 4 दिनों से उनके ही घर में बंधक बनाकर रखा था और उनका हुक्का पानी बंद कर दिया था. उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा और ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा है.

दबंगों ने बच्चों के सामने किया गर्भवती से दुष्कर्म, देखें वीडियो

पीड़ित महिला और सास को घर में बनाया बंधक

महिला के पति का कसूर सिर्फ इतना सा था कि उसने बीमारी के चलते गांव के दबंग पटेल के यहां खेतों में काम करने से मना कर दिया था. जिसपर महिला के पति और महिला के देवर के साथ दबंग विनोद पटेल, बद्री पटेल और प्रदीप पटेल ने पहले तो जमकर मारपीट की जिससे दोनों भाई जान बचाकर गांव से भाग गए.

दबंगाई इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी 5 माह से गर्भवती पत्नी के साथ उसके नाबालिग बच्चों और सास के सामने मारपीट कर दुष्कर्म किया. वो मामले की रिपोर्ट ना कर सकें, इसके लिए उन्हें उनके ही घर में बंधक बना दिया. जहां वो लोग पिछले 4-5 दिनों से भूखे-प्यासे तड़फ रहे हैं. उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.

गर्भवति महिला की बिगड़ी तबियत

गर्भवति से मारपीट और रेप के बाद उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी घायल हो गया है. महिला के पेट में जोरों का दर्द है. पेट में बच्चे उसकी हालत कैसी है? कोई अनहोनी तो नहीं हो गई? कुछ भी नहीं पता. इलाज ना मिल पाने से कहीं महिला भी जान ना गंवा बैठे. पीड़ित महिला का कहना है कि मुझसे विनोद पटेल, बद्री पटेल और प्रदीप पटेल ने मारपीट और दुष्कर्म किया. हमें किसी से और किसी को हमसे मिलने नहीं दिया जा रहा. दबंगों का साफ कहना है कि जो भी इनसे मिलेगा या साथ देगा वह जान से जाएगा.

मौसेरे भाई ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पुलिस को नहीं है मामले की जानकारी

मामले की जानकारी जब क्षेत्र थानेदार को दी तो थानेदार इस मामले से बिल्कुल अनभिज्ञ थे. और अब उनका कहना है कि जानकारी आपके द्वारा लगी है, तो हम अभी पुलिसबल के साथ दबिश पर निकलते हैं और मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

  • कांग्रेस करेगी आंदोलन

मामले पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने सांसद वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छतरपुर जिला और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में सभी दोषियों को 24 घंटे के अंदर नहीं पकड़ा गया तो युवा कांग्रेस जिले और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी और सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.