चंडीगढ़: हरियाणा में सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से राजनीति तेज हो गई है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के बयान के बाद से बीजेपी के नेताओं ने दिग्विजय चौटाला को घेरना शुरू कर दिया है वहीं कांग्रेस के कुछ नेता भी दिग्विजय की आलोचना कर रहे हैं.
दिग्विजय चौटाला के बयान पर महिला आयोग की तरफ से संज्ञान लेते हुए दिग्विजय चौटाला को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. महिला आयोग दिग्विजय चौटाला के जवाब से संतुष्ट नजर नहीं है. महिला आयोग ने दिग्विजय चौटाला को पेश होने के लिए कहा है. इसके बाद भी दिग्विजय चौटाला के तेवर नरम नहीं पड़े हैं.
सपना चौधरी पर करण दलाल का बयान
दिग्विजय चौटाला के सपना चौधरी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेसी विधायक करण दलाल ने का कहना है कि सपना चौधरी का अपना प्रोफेशन है. अगर नाचती गाती हैं तो इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. सपना चौधरी अगर राजनीति में आना चाहती है तो इससे भी किसी को कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
कैप्टन अभिमन्यु का बयान
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दिग्विजय चौटाला को नसीहत दी है. कैप्टन का कहना है कि जब हम एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो उनकी तरफ भी चार उंगलियां होती हैं. सपना चौधरी प्रसिद्ध आर्टिस्ट हैं ऐसे में उनका सम्मान करना चाहिए.
मंत्री कृष्ण बेदी और मनीष ग्रोवर का दिग्विजय पर वार
हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी और मनीष ग्रोवर ने भी दिग्विजय चौटाला के इस बयान पर हमला बोला है. कृष्ण बेदी ने कहा कि जेजेपी के लोग ताऊ देवीलाल की फोटो लेकर चलते हैं, मगर ताऊ देवीलाल के आदर्शों को याद नहीं कर रहे हैं. वहीं मनीश ग्रोवर ने भी दिग्विजय चौटाला के इस बयान पर दिग्विजय को आड़े हाथों लिया है.