चंडीगढ़: दंगल फेम अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता पहलवान महावीर फोगाट राजनीति के अखाड़े में कूद पड़े हैं. खिलाड़ियों के लिए घोषित इनाम राशि पर सरकार के खिलाफ महावीर फोगाट का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा है, कि सरकार खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि की घोषणा तो कर देती है पर जब देना होता है तो भाग जाती है.
खेल मंत्री ने जारी किए आदेश
महावीर फोगाट के बयान के बाद खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, कि महावीर फोगाट सिर्फ राजनीति की बात करते हैं खिलाड़ियों की नहीं. मैने फाइल पर आदेश जारी कर दिए हैं कि 20 तारीख तक सभी खिलाड़ियों की इनाम राशि उनके खातों में डाल दी जाए. काम चल रहा है और जितने भी खिलाड़ियों की इनाम राशि बाकि है सबके खातों में पहुंच जाएगी.