ETV Bharat / state

पीजीआईएमईआर प्रबंधन की आम लोगों से अपील, संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले जालसाजों से बचें - पीजीआईएमईआर में भर्ती

PGIMER CHANDHIGADH: पीजीआईएमईआर प्रबंधन ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि पीजीआईएमईआर में नौकरी लगाने के नाम जालसाजों से सावधान रहने की सलाह दी है. प्रबंधन का कहना है कि भर्ती की एक निश्चित प्रकिया है उसी के तहत भर्ती की जाती है.

PGIMER CHANDHIGADH
पीजीआईएमईआर प्रबंधन की आम लोगों से अपील
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 11:09 PM IST

चंडीगढ़: हाल के दिनों में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम ठगी का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में पीजीआईएमईआर प्रबंधन ने लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की सलाह दी है.

पीजीआईएमईआर की सलाह: पीजीआईएमईआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) चंडीगढ़ ने आम लोगों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों से सावधान रहे. क्योंकि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें इस बात की जानकारी मिली है कि भोले भाले लोगों से जालसाजों ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिये हैं. इसीलिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ प्रबंधन ने कहा है कि ऐसे जालसाजों के बहकावे में लोग नहीं आएं

भर्ती की है एक निश्चित प्रक्रिया: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ प्रबंधन का कहना है कि यहां भर्ती की एक निश्चित प्रक्रिया है. भर्ती की जानकारी समाचार पत्रों में दी जाती है. इसका विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है. प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बजाप्ता इसकी जानकारी दी जाती है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन आदि जैसी पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही नियमित भर्तियां की जाती है. भर्ती को लेकर सारे विवरण संस्थान के वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर भी उपलब्ध है.

घोखाधड़ी से बचें: ऐसे में पीजीआईएमईआर प्रशासन का कहना है कि अभी उनके द्वारा भर्ती को लेकर कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई है. आम जनता से किसी भी संदिग्ध धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल नहीं होने की अपील की गयी है. ऐसी कोई गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.

ये भी पढ़ें: करनाल का बड़ा बिजनेसमैन हुआ हनी ट्रैप का शिकार, आरोपियों ने 35 लाख ऐंठे, जालसाजी में भांजा भी शामिल

ये भी पढ़ें: किडनी मरीज घर पर डायलिसिस करवाएं, पीजीआई चंडीगढ़ की पहल, 80 मरीज घर पर ही करवा रहे हैं डायलिसिस

चंडीगढ़: हाल के दिनों में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम ठगी का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में पीजीआईएमईआर प्रबंधन ने लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की सलाह दी है.

पीजीआईएमईआर की सलाह: पीजीआईएमईआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) चंडीगढ़ ने आम लोगों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों से सावधान रहे. क्योंकि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें इस बात की जानकारी मिली है कि भोले भाले लोगों से जालसाजों ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिये हैं. इसीलिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ प्रबंधन ने कहा है कि ऐसे जालसाजों के बहकावे में लोग नहीं आएं

भर्ती की है एक निश्चित प्रक्रिया: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ प्रबंधन का कहना है कि यहां भर्ती की एक निश्चित प्रक्रिया है. भर्ती की जानकारी समाचार पत्रों में दी जाती है. इसका विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है. प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बजाप्ता इसकी जानकारी दी जाती है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन आदि जैसी पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही नियमित भर्तियां की जाती है. भर्ती को लेकर सारे विवरण संस्थान के वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर भी उपलब्ध है.

घोखाधड़ी से बचें: ऐसे में पीजीआईएमईआर प्रशासन का कहना है कि अभी उनके द्वारा भर्ती को लेकर कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई है. आम जनता से किसी भी संदिग्ध धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल नहीं होने की अपील की गयी है. ऐसी कोई गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.

ये भी पढ़ें: करनाल का बड़ा बिजनेसमैन हुआ हनी ट्रैप का शिकार, आरोपियों ने 35 लाख ऐंठे, जालसाजी में भांजा भी शामिल

ये भी पढ़ें: किडनी मरीज घर पर डायलिसिस करवाएं, पीजीआई चंडीगढ़ की पहल, 80 मरीज घर पर ही करवा रहे हैं डायलिसिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.